**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Wednesday 12 December 2018

Jagao Mera Desh - a musical drama presented at St. Xavier's High School, Patna on 1.12.2018

unique light and sound show - a bonanza to Patna viewers 



Corruption, gender injustice, caste and communal divisions and many other social evils in their various manifestation were the main themes in an open stage presentation made on a stage consisting of six platforms.  Amazing performance by the students of St. Xaviers School, Patna on 1.12.2018 with adept direction and choreography of some senior artists enthralled everyone.

The script of this splendid show was prepared by Adarsh Vaibhav. Choreography, the prime attraction of the presentation was designed by Manish Bali with assistance of Soni Kumari. Suman Saurabh was holding the keys of Light design and no elaboration is required of his importance behind the thumping success of light and sound style of this musical drama. Nitesh Kumar assisted by Ajit Guzzer took the proud credit of design and direction of this wholesome creative piece of memory that will last  in the minds of thousands of the overwhelmed viewers for years.
.............
Review by -Hemant Das 'Him'
Photographs - Bihari Dhamaka bureau
Email ID for response - editorbiharidhamaka@yahoo.com





























Saturday 8 December 2018

वाणाबर पहाड़ी की तलहटी में वाणावर महोत्सव में कल्पना और नीतू नवगीत द्वारा संगीत का कार्यक्रम 7.12.2018 को प्रस्तुत

तीसरी शताब्दी ईसापूर्व की बौद्ध गुफाएं और आजीवक संप्रदाय के तपस्वियों का निवास 


वाणाबर पहाड़ी की तलहटी में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 7.12.2018 को वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी और बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डा नीतू कुमारी नवगीत ने भक्ति गीतों तथा पारंपरिक लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोहा । कल्पना पटवारी के गीतों पर दर्शक देर तक झूमते रहे । वहीं नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक गीतों पर लोगों को झुमाया । 

नीतू नवगीत ने विद्यापति रचित जय-जय भैरवी प्रस्तुत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उसके बाद राम और सीता जी के प्रथम मिलन पर आधारित गीत देख कर रामजी को जनक नंदिनी, बाग में बस खड़ी की खड़ी रह गई पेश किया । उन्होंने पिपरा के पतवा फुनिगिया  डोले रे ननदी, वैसे डोले जियरा हमार झूमर और अभियान गीत या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो भी पेश किया । उनके साथ राकेश कुमार ने हारमोनियम पर  राजन कुमार प्रथम ने कैसी हो पर  राजन कुमार द्वितीय ने  तबला पर और भोला कुमार ने नाल पर संगत किया ।

महोत्सव का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया । ध्यातव्य है कि यहां पर तीसरी शताब्दी ई.पू. की बौद्ध गुफाएं हैं जहां आजीवक संप्रदाय के तपस्वी रहा करते थे । श्री कुमार ने बताया कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं और प्रमुख स्थलों को रामायण सर्किट, जैन सर्किट, बौद्ध सर्किट तथा सूफी सर्किट से जोड़ा गया है ।

जहानाबाद के स्थानीय कलाकारों शिवकुमार विक्कू, अभिषेक सिंह,अवनीश कुमार, सुनैना कुमारी, काजल गुप्ता, अनुपम कुमार, रजी अहमद आदि ने भी अपने गीतों पर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । इस अवसर पर जहानाबाद के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता अमलेंदु कुमार, परितोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी शंभूनाथ झा, अमिताभ सिन्हा, संजीव कुमार सहित जिले के सभी आला अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
........
आलेख और छायाचित्र  - बिहारी धमाका ब्यूरो को दी गई जानकारी के आधार पर 
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल- editiorbiharidhamaka@yahoo.com




Thursday 6 December 2018

लेख्य मंजूषा की द्वितीय वर्षगांठ पर पत्रिका का लोकार्पण और साहित्यिक गोष्ठी 4.12.2018 को पटना में संपन्न

"साहित्यिक स्पन्दन" और "पटना वाला प्यार" का लोकार्पण एवं रचनाओं का पाठ 



दिनांक 04.12.2018 को आई.ई.आई. भवन पटना में आयोजित "लेख्य-मंजूषा का द्वितीय वार्षिकोत्सव। हाइकु दिवस एवं लेख्य-मंजूषा साहित्योत्सव का आयोजन, गुलाबी सर्दी में मंच द्वारा मिल रहा गजब का उत्साहवर्धक मौका और सदस्यों में लगी होड़ अपनी रचनाओं को सुनाने की।

इस मौके पर संस्था की अपनी पत्रिका 'साहित्यक स्पंदन' का लोकार्पण भी किया गया। लेख्य-मंजूषा के उप सचिव अभिलाष दत्त की कहानियों की पुस्तक 'पटना वाला प्यार' का भी लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में हाइकु दिवस भी मनाया गया एवं गद्य चर्चा में डॉ. सतीशराज पुष्करणा ने हिंदी साहित्य में गद्य विधा की विशेषता पर रोशनी डाला। लघुकथा के पुरोधा  डॉ. सतीशराज पुष्करणा जी को वरिष्ठ हाइकुकार के रूप में सम्मानित करते हुए लेख्य-मंजूषा ने स्वयं भी गर्व का अनुभव किया।

प्रस्तुतियों में जहां सुनील कुमार की रूमानियत से भरी ग़ज़ल, संजय संज की जीवन की आखिरी सच्चाई मृत्यु शीर्षक वाली कविता, मधुरेश नारायण की जीवंत कविता, हिमांशु शेखर, चंदन कपूर, शाइस्ता अंजुम की ग़ज़लें, शैलेश कुमार वर्मा,  एवं डॉ. सुधा सिन्हा की प्यार भरी रचनाओं से आयोजन में चार चाँद लगे वहीं पूनम आनन्द, मो. नसीम अख्तर, वीणाश्री हेम्ब्रम, डॉ. अनीता राकेश, महिमाश्री, के हाइकु पाठ तो ज्योति मिश्रा की हाइकु और कहानी तथा सुषमा सिंह, ज्योति स्पर्श के लघुकथा तथा संस्मरण का पाठ में संगीता गोविल, सीमा रानी, ईशानी सरकार,  प्रतिमा सिन्हा, प्रेमलता सिंह , राजकांता सिंह , नीतू कुमारी, डॉ. रब्बान अली, मिनाक्षी सिंह, एकता कुमारी, डॉ पूनम देवा, मीरा प्रकाश, विभूति कुमार एवं सुबोध कुमार सिन्हा, रंजना सिंह और नूतन सिन्हा ने साहित्य की गद्य विधा को भी रूचिकर बनाकर मंच पर पेश किया जिसे आमतौर पर मंच पर प्रदर्शित करने का मौका नहीं दिया जाता। सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कहना ना होगा कि सभी कवियों और रचनाकारों को ना सिर्फ तालियां मिली बल्कि मंचासीन अतिथियों से भी खूब दाद मिली।

अनीता मिश्रा (हजारीबाग), शशि शर्मा खुशी (हनुमान गढ़, राजस्थान), सुनीता पाटिल (चेन्नई), कमला अग्रवाल (इंदिरापुरम एनसीआर), कल्पना भट्ट (भोपाल) की रचनाएँ भी उपस्थित सदस्यों द्वारा पढ़ी गईं।

साहित्य और समाज को जागरूक करती संस्था के मंच पर संस्था की अध्यक्ष विभा रानी श्रीवास्तव के साथ अतिथियों में डॉ. सतीशराज पुष्करणा, श्री अवधेश प्रीत , श्रीमती पूनम आनन्द, श्री निलांशू रंजन, डॉ. ध्रुव कुमार, श्री समीर परिमल उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रीमती वीणाश्री हेम्ब्रम (सचिव) एवं धन्यवाद ज्ञापन मो. नसीम अख्तर (महासचिव) ने किया।
....
आलेख - संजय कुमार संज
लेखक का ईमेल आईडी - sanjay.toppers@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbiharidhamaka@yahoo.com



















Tuesday 27 November 2018

List of English posts on Bihari Dhamaka blog upto 27.11.2018 / छन्दात्मक काव्यानुवाद, Drama Review and others

View-  Latest data - Covid19 in Bihar
(आंकड़ों की सत्यता की जिम्मेवारी उस वेबसाइट की है हमारे ब्लॉग की नहीं।)

Go to our New Blog - (Bejod India) http://bejodindia.blogspot.com/

नोट- अपनी पसंद का पोस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंकों में चुनिए 
अथवा 
इस ब्लॉग को कम्पूटर पर या मोबाइल फोन के वेब वर्जन अथवा डेस्कटॉप वर्जन पर खोलें. फिर  जहाँ SEARCH THIS BLOG लिखा है उसके नीचे दिये गए बॉक्स में कोई की-वर्ड जैसे कवि / नाटक का नाम टाइप करके Search पर क्लिक कीजिए. 1 सेकेंड में  आपकी पसंद का पोस्ट दिखेगा. कवि के नाम के साथ English जरूर लिखें नाटक के साथ इसकी जरूरत नहीं है. कोई दिक्कत हो तो ईमेल कीजिए- editorbiharidhamaka@gmail.com

A.  Rhythmic poem translation / छन्दात्मक काव्यानुवाद (latest on the top and so on..)


छायाचित्र- प्राशांत विप्लवी 

Vijay Prakash / nov'18 / Click here
Ghanshyam / nov'18 / Click here
Satish Prasad Sinha - chhaliya umar - Click here
Arun Kumar Lal Das - Click here
Satish Prasad Sinha - maut tumse - Click here
Hari Narayan Hari - Click here
Sunil Kumar -  Click here
Shiv Narayan -  Click here
Sudhir Kumar Programmer - Angika - Hamaro vidhata chhai etana kathor
Nasim Akhtar - ek sang dar pe - Click here
Bhagwat  'Animesh' - bajjika - khaili ham chocolate - 
Satish Prasad Sinha - deep ham aise jalayen - Click here
Rajkumar Bharti - mor piya - Click here
Kailash Jha Kinkar - angkika - chhori ke bihar piya - Click here
Kailash Jha Kinkar - ankgika - ki karbho enahiye - Click here
Asmurari Nandan Mishra - yahan milan ka mausam - Click here
Rajkumar Bharti - angika - eegi dulahawa te - Click here
Bhagwat Sharan Jha 'Animesh'
Rajkumar Bharti - apane jhanda ko ham jhukne nahi - Click here
Bhagwat Sharan Jha 'Animesh' - bajjika - binu puchhle raat biraat 
Rajkumar Bharti -  angika - khali tel lagaaai chhau lathiya me 
B. N. Vishwakarma - magahi - aadamiyat par dhyan dhara
Ramnath Shodharti - Hindi - patthar hoon ya devata mujhe kuch pata nahi
Kailash Jha Kinkar - angika - master ke masterba kahabho
Kumar Pankajesh - hindi - ek lau ummeed ki hai aur tufaan se l
Khadg Balllabh Das 'Swajan' - maithili - gagan pawan jal anal 
B. N. Vishwakarma - magahi - ketana sundar phool khilal hay
Bhagwat Sharan Jha 'Animesh' - bajjika - barasal paani
Sanjay Kumar Kundan - hindi - badal gaya hai agar wo toh 
Sudhir Kumar Programmer - Tukur tukur takai chhai - Click here
Sudhir Kumar Programmer - angika - dekhlo bahar angina 
Bhagwati Prasad Dwivedi - ghat aur pratighat biya
Ashish Anchinhar - maithili - chhai sabh kiyo asagar
Om Prakash Jha - dekhi hunkar asal rang - Click here
Bhagwat Sharan Jha 'Animesh' - bajjika - otane ham ji rahal chhi
Samir Parimal - hindi - dekhata hoon mai hawaon ka jo 
Ramesh Pathak - bhojapuri - parab teej ke din aayal
Ganesh Jha - maithili - o kavita ki 


B. Nonrhythmic poem translation / छंदहीन काव्यानुवाद (latest on the top and so on..)

Bhaskar Jha Bhaskaranand - birthday of two idols 
Pankhuri Sinha - chaand to wahi hai 
Prabhat Sarsij - yaad kiya
Parichay Das - saleema
Rakesh Priyadarshi - paaltu kutta
Rajkishore Rajan - vilaap
Shahanshah Alam - pahaad

Note- Posts are mentioned in order of dates. The earliest at the bottom and so on. Some poets have been mentioned many times as their different poems have been translated. In some posts there are more than one poem translation.


C. Drama Review / नाटक समीक्षा (latest on the top and so on..)



Jago Mere Desh / ...12.2018/  Click here
Aaina / nov'18 / Click here
Muhabbat ki nisbat me /oct'18 / Click here
Shahjahan ke ansoo / oct'18 /Click here
Domkatch - ...9.2018 - Click here
Jhijhir Kona - ...9.2018 - Click here
Charulatla - ...9.2018 - Click here
Provoked - ...9.2018 - Click here
Gotya ko bacha lo - ...9.2018 - Click here
Ratinath ki chachi - ...8.2018 - Click here
Outcaste -  ...8.2018 - Click here
Aarambh - ...8.2018 - Click here
Seema Par ...7.2018 - Click here
Aao tanik prem karen - ...7.2018 - Click here
Kutubpur ke bhikhari Thakur - ...7.2018 - Click here
Mahabhoj - ...7.2018 - Click here
Apne paraye - ...7.2018 - Click here 
Janeman - ...7.2018 - Click here
George Washington - ...6.2018 - Click here
Kuchchi ka Kaanoon - ...6.2018 - Click here
Raag Basanti - ....5.2018 - Click here
Dus din ka anshan - ...4.2018 - Click here
Mridangiya - ...4.2018 - Click here
Men without shadow - ...3.2018 - Click here
Akeli - ...3.2018 - Click here
Lanchhan - ...2.2018 - Click here
Balconi-2 - ....1.2018 - Click here
Saanse - ....1.2018 - Click here
Chharmatiya - ....1.2018 - Click here
Satramge Log - ...1.2018 - Click here
Sapno ka mar jana - ...1.2018 - Click here
Gughghoo - ...12.2017 / Click here 
Kanchan Rang - ..11.2017 - Click here
Dharti Aaba - ..11.2017 - Click here
Tat niranjana - ..11.2017 - Click here
Majahabi - ...11.2017 - Click here
Sipahi ki ma - ...11.2017 - Click here
Ya devi sarva bhuteshu - ...10.2017 - Click here
Bapu - ...10.2017 - Click here
Patkatha - ...9.2017 - Click here
Raja Salhesh -...9.2017 - Cliick here
Ajanabi - 4.9.2017 - Click here
Bhojpuriya Bhanj - 24.8.2017 - Click here
Aayakar Lila - ...8.2017 - Click here
Ghaaswali - ...8.2017 - Click here
Sikka, Chori, Ghoos - ...8.2017 - Click here
Tukron tukron me zindgi, Aks, Safar - ...7.2017 - Click here
Bakari -..7.2017 - Click here
Desi murgi vilayati chaal - ...7.2017 - Click here
Nadi ka pani - 15.6.2017 - Click here
Surajmukhi Hamlet - ...6.2017 - Click here
Trilokinath zindabad - ...5.2017 - Click here
Peele scooter wala  aadmi - ...5.2017 - Click here
Tamasha interview ka - ....4.2017 - Click here
Bhagwan mushhar - ......4.2017 - Click here
Bideshia - 18.4.2017 - Click here
Pappu pass ho gaya - 14.4.2017 - Click here
Bidesia - 10.4.2017 - Click here
Lal pan ki begum - 9.4.2017 - Click here
Pakwaghar - 8.4.2017 - Click here
Andha Yug - 28.3.2017 - Click here
Paro - ...3.2017 - Click here (Only pics)
Museum of species - ....3.2017 - Click here
Uchchakon ka chorus - ...3.2017 - Click here
Mahamaya - ...3.2017 - Click here
Janawasa - 26.2.2017 - Click here
Buddham Sharanam Gachchami -...2.2017 - Click here
Haste haste - 18.2.2017 - Click here
Kamwakht Ishq - 19.2.2017 - Click here
Chandu ki chachi - 19.2.2017 - Click here
Comedy-1 - 17.2.2017 - Click here
Comedy-2 - 17.2.2017 - Click here
Romeo juliet - 15.2.2017 - Click here
Bhana gangnath - 3.2.2017 - Click here
Bhookh - 26.1.2017 - Click here
Renumala - 30.1.2017 - Click here
Pandeji ka patara - ....7.2016 - Click here
Accident -....7.2016 - Click here (only pics)
Beti viyog -....7.2016 - Click here
Bhrun hatya - ....7.2016 - Click here
Dasarath manjhi - ....6.2016 - Click here
Kathaputali - ...6.2016 - Click here
USA ki potli - ...6.2016 - Click here
Postmortem - ...6.2016 - Click here
Natmethia - ....12.2015 - Click here
Tajamahal ka Tender - ....12.2015 -  C;lick here
Jal damru baje - ....8.2015 - Click here
Chitrangada - ....7.2015 - Click here
Haybadan - ....8.2014 - Click here
Hira dom - ....8.2014 - Click here
Lalhron ke rajhans - ....8.2014 - Click here
Natmaethia - ....8.2014 - Click here
Yahudi Ki Ladki - ....7.2014 - Click here
Fandi - ....7.2014 - Click here

D. List of other posts in English  (will be added soon)

Nov'18 - Niva artist - painting exhibition - Click here
.....
हेमन्त दास 'हिम' अपनी माता श्रीमती आशा लता से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए / Hemant Das 'Him' getting blessed by his mother Smt. Asha Lalta


नीरज कुमार सिंह का कविता-संग्रह "मौसम बदलना चाहिए" : एक पुस्तक समीक्षा

                           सच बोलना मेरी आदत में शुमार है / सरकार कोई हो मेरी सबसे शिकायत है



नीरज कुमार सिंह के पहले ही दो कविता-संग्रह 2017 ई. में प्रकाशित हो चुके हैं. यह उनका तीसरा कविता-संग्रह है. 

एक मौसम वैज्ञानिक तो नहीं हैं नीरज लेकिन मौसम को बदलने का माद्दा रखते हैं और वह भी अपनी कलम से. कभी-कभी मौसम से आजिज़ आकर ये कलम की बजाय तलवार उठाने की बात भी अक्सर करते हैं लेकिन अंतत: इन्हें मालूम है कि असली लड़ाई तलवार से नहीं, बारूद से नहीं बल्कि विचारों से जीती जाती है-
कलम की रोशनाई फेंककर बारूद भर लूँगा
मुझे बाँधोगे तो मैं बगावत कर दूँगा (पृ.41

जिसमे दुर्बल का भाव निहित
वो अमन नहीं प्यारा है
इसी शांति ने तो हमें
सौ दशकों से मारा है

नीरज की भाषा ओजपूर्ण है और गाहे-बगाहे ये वीर-रस के सीमांत तक पहुँच गए लगते हैं. बार-बार अपने प्राणों को वीरतापूर्वक न्यौछवर करने की बात भी करते हैं-

लेकिन पूरी पुस्तक को पढ़ने से स्पष्ट है कि इनका मूल चिंतन बिल्कुल समकालीन धारा के अनुरूप है अर्थात इनका दग्ध हृदय माँग कर रहा है मुक्ति की गरीबी से,शोषण से, अत्याचार से, वृहत जनसमुदाय को मूर्ख बनाकर अपना उल्लू सीधा करने की प्रवृति से -

कल शूद्र मरा आज सवर्ण की बारी है
फिर कोई नया नरमेध रचने की तैयारी है (पृ.103)

न हमसे है मुहब्बत न हमसे है प्रीति
हमारी मौत के मातम में इनकी राजनीति (पृ.36)

मुहब्बत को भी थोड़ी सी जगह दे दो
कि वैसे ही शहर में शिवाला बहुत है

सब के सब लगे हुए हैं एक कारोबार में
ये मेरा हुनर नहीं सो मैं ही एक बेकार हूँ
गुजर रही है ज़िंदगी इन दिनों कुछ ख़ौफ से
अपने शहर के मौसम से मैं बहुत बेज़ार हूँ

सच बोलना मेरी आदत में शुमार है
सरकार कोई हो मेरी सबसे शिकायत है
मैं आईना लेकर शहर भर घूमता हूँ
वो समझते हैं कि ये उनकी ख़िलाफत है (पृ.67)

हालाँकि कहीं से एक-दो कविताओं को पढ‌‌ लेने से पाठक को यह भ्रम हो सकता है किन्तु निश्चित रूप से नीरज किसी ख़ास दल, विचार या समुदाय के प्रवक्ता नहीं हैं न्यूनतम स्तर तक भी नहीं. इनका हृदय विशुद्ध कवि का हृदय है जिसमें राजनीति हेतु प्रवेशद्वार पूरी तरह से बंद है और करुणा हेतु पूरी तरह से खुला.

पहले कविता संग्रह से भाषा के स्तर पर काफी सुधार देखने को मिल रहा है. शाब्दिक और वैयाकरण अशुद्धियाँ बहुत ही कम हैं, काव्य शिल्प के स्तर पर अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है. 

एक कर्मवीर कभी दूसरों के भरोसे नहीं रहता. वह समाज को अपना योगदान करता है बिल्कुल अपने दम पर. अपने घर में शांति और अमन का फूल खिलेगा तो सुगंध तो पड़ोसियों तक पहुँचेगी ही-
मुझे ग़ैर के बगीचे का भरोसा नहीं
क्यों न फूल घर में ही खिलाते हैं

आसमाँ से गुज़ारिश क्यों करें
हर दीये को आफ़ताब कर दो

इस नदी के ऊपर छोटा पुल बनेगा
गाँव वालों ने खुद ही चंदा किया है

एक अच्छे कवि की विशेषता होती है उसका आत्मावलोकन. नकारात्मक दिशा में बदलते समय को चुनौती दे पाने का साहस नहीं जुटा पाने से दोष भावना का सुंदर चित्रण इन शब्दों में दिखता है-
देखता हूँ, मैं क्या था, क्या हो गया हूँ
खुद की नजर से बदर हो गया हूँ
सच बोलने का अब साहस नहीं है
जुबाँ बंद है, बेअसर हो गया हूँ

ये दुनिया पूजती है मुझको तो देवता सा
मैं खुद को जानता हूँ, पर ये सच किसे बताऊँ?

लेकिन यह कवि कोई अपने शब्दों को रंगरेलियों में  अपव्यय करनेवालों में से नहीं है. यह पूरी  तरह से निगाह रखता है समय के घटनाक्रम पर -
साजिश बड़ी है रोशनी के खात्मे के वास्ते
हस्तिनापुर को अंधेरे के सिपाही बढ़ रहे हैं

उपर्युक्त पंक्तियों को पढ़ के अगर कोई अंदेशा हुआ हो कवि की विचारधारा को लेकर तो आगे देखिए-
तेरे-मेरे दरम्यां ये खाई है गहरी
गूँगा हूँ मैं और मेरी सरकार है बहरी

घोटाले सुने कई बड़े बड़े, पर कितनों को मिली सजा
इन पक्ष विपक्षी नेताओं से रिश्तेदारी किसकी है?

खेतिहर के आँगन में खलबली है
दिल्ली में है रोशनी, दीपावली है पृ.34)


नीरज का विशाल हृदय करुणा से ओत-प्रोत है. दुधमुहे की माँ की तकलीफ का वर्णन इससे सजीव और क्या हो सकता है. चरम अभिव्यक्ति है -
रह रह के माँ वक्ष को निचोड़ती थी
बूँद बूँद करके दूध जोड़ती थी
बढ़ रही थी भूख अबोध चीखता था
करुण क्रंदन प्लावित कर हृदय सींचता था
तब रोने लगी बेचारी माँ लाचार होकर
गिराने लगी आँसू की माला पिरोकर
मातृ-स्नेह ढलने लगा हृदय से ढहकर
तृप्त हो गया बालक अश्रू ही पीकर (पृ.32)

संवेदना कविता की आत्मा होती है. कवि के इन शब्दों में भावनात्मक कोमलता है जो हौले से दिल को छूती है-
कोई भूली-भटकी सी चिड़िया थी वो 
जिसको देखा सवेरे चहकते हुए

छुओगे मुझे सहलाने के लिए
मैं पुर्जा पुर्जा टूट बिखर जाऊँगा

अच्छा होगा झील को मैं दर्पण बना लूँ
लहर बिखर तो जाएंगी पर चटक नहीं सकती

शायद वो शख्स मुझे पहचानता नहीं
इसलिए मुझे देखकर वो मुस्कुराया है

ये मकां भी चंद ईँटों के सहारे हैं
एक रोशनदान है और कई दरारे हैं

जिनको समझा अपना छिप छिप कर बैठ गए
मुझे घर का पता बताया किसी बेगाने ने

आज का सच्चा कवि शोषितों का पक्षधर रहेगा ही- 
इस गूँगे से डरो जिस दिन बोल बैठेगा
उस दिन आँखों से फ़कत अंगार बरसेगा

और जब शोषण व्याप्त हो तो कवि उन्हें जुबाँ खोलने को कहता है- 
कोई तो बताए उसे उसकी कमियाँ
चुप रहने वालों की सुनती कहाँ दुनिया (पृ.61)

पृ.89 पर दी गई कविता "विनाश की बेला"  में कवि ने पाठकों के भ्रम का पूर्ण समाधान किया है. सभी दलों का नाम लेकर उसकी खिंचाई की है चाहे वह सत्ताधारी दल हो या विपक्षी.

क्रांति कवि का मूल धर्म है. समाज में सत्य, न्याय की स्थापना के लिए क्रांति के पठीकों की हौसला-अफजाई कवि करता है-
छोटे छोटे जुगनुओं के सौ चिराग हैं
ये भीड़ अपना रास्ता भटक नहीं सकती

आज के समय में रिश्तों पर से भरोसा उठता जा रहा है. कवि इस चिंता से पूरी तरह आगाह है-
जिसको दी जगह मैंने इंसानियत के नाम पर
आज वही शख्स मेरी नौका डुबोने वाला है

इस महफ़िल में जो तुम्हें सबसे अज़ीज़ है
वो चेहरा नहीं है खूबसूरत इक मुखौटा है

टहनी को शिकायत है बूढ़े दरख्त से
जिसकी बदौलत आज यूँ लहलहाता है (पृ.54)

ज़िंदगी का फलसफा सिखाते हैं
ख़ार भी आँगन में लगाए रखना (75)

इस युवा कवि को हौसला किसी बाहरी प्रोत्साहन से नहीं बल्कि कुछ अच्छा करने की आंतरिक जिद से बढ़्ता है--
बारहां मैं टूट कर बिखर गया होता
मुझे मेरी ज़िद ने संभालाबहुत है


आज का समय सचेत रहने का समय है. हर ओर से हर कोई धोखा देने को तैयार है. अगर जीना है तो बिलकुल संभल कर रहना होगा - 
इसमें काँटे नहीं हैं,  खुशबू भी नहीं
इसे शौक से लगाइये, नकली गुलाब है

पढ़ा लिखा ही असल बेवकूफ है
मस्ज़िदों की छाँह में भी धूप है

एक पल में ज़िंदगी है एक पल में मौत है
मन की गति से सृष्टि का समीकरण बदलता है (पृ.49)

सारे इर्द-गिर्द में नक़ाबपोश हैं
क्यों न मैं समझूँ, अब ये मेरा शहर नहीं

जितने ऊँचे लोग
पाप उतना ही ऊँचा (पृ.108)

इस तरह से हम पाते हैं कि नीरज कुमार सिंह पूरी तरह से एक जागरूक कवि हैं जो पूरी तरह से निष्पक्ष भी हैं. इनकी कविताओं को पढ़ना अपनेआप को शक्ति और दृष्टि देने की मानिंद है,  इनके इस संग्रह को अवश्य खरीदकर पढ़ना चाहिए.
......
समीक्षक- हेमन्त दास 'हिम'
पुस्तक का नाम - मौसम बदलना चाहिए (कविता संग्रह)
पुस्तक के रचनाकार - नीरज (नीरज कुमार सिंह)
पुस्तक का मूल्य- रु.150/= मात्र
प्रकाशक - अंजुमन प्रकाशन, 942, आर्य कन्या चौराहा, मुट्ठीगंज, इलाहाबाद- 211003









\

56-59वीं बैच में चयनित बिहार वित्त सेवा के अधिकारियों का मिलनोत्सव पटना में 26.11.2018 को सम्पन्न

क़ातिलों का ठिकाना बदल जायेगा
जीवन संघर्ष के विवरणों पर भावुक हुए अधिकारीगण और फिर चला शेरो-शायरी का दौर



किसी उपलब्धि को फूलों के रास्ते पर चलकर नहीं पाया जा सकता। उसके लिए काँटों और अंगारों पर चलना पड़ता है। जब प्रयास करते करते आपका मनोबल छलनी हो जाता है तब जाकर आपको नसीब होता है सफलता का गुलदस्ता। बिहार की धरती से निकले देश के जाने माने उम्दा शायर समीर परिमल को यह सफलता पाने में 26 वर्ष लगे जिस दौरान वे प्राथमिक कन्या विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करते रहे (पूरे साक्षात्कार का लिंक नीचे) तो, इतनी कठिनाइयों से पाई सफलता पर क्यों न जश्न मनाया जाय! और जब एक शायर हो, एक गीतकार हो, एक गायिका हो और तमाम सहित्यानुरागी संगीतप्रेमी नवचयनित युवा अधिकारियों का हुज़ूम तो महफिल जमना लाज़मी है।

दिनांक 26 नवंबर 2018 को पटना स्थित 'घर आँगन' रिसोर्ट में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 56-59वीं बैच में चयनित बिहार वित्त सेवा के अधिकारियों (सहायक आयुक्त, राज्य कर) का मिलनोत्सव आयोजित किया गया जिसमें नवचयनित पदाधिकारियों ने खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया और गीत, ग़ज़ल, नृत्य आदि की प्रस्तुति भी दी। साथ ही वित्त सेवा के इन पदाधिकारियों ने सत्य और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प भी लिया। इस समारोह में प्रसिद्ध शायर समीर परिमल ने अपनी ग़ज़लों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

समीर परिमल ने सुनाया -
नफ़रतों का तराना बदल जायेगा
क़ातिलों का ठिकाना बदल जायेगा
कुछ बदल जाओ तुम, कुछ बदल जाएं हम
देख लेना ज़माना बदल जायेगा

प्रेम कुमार ने कहा कि
नाकाफ़ी है अक़ीदत में फ़क़त परवान दे देना
मुझे बेख़ौफ़ भी तो कर, ख़ुदा तीखी ढलान से

शर्मिका वाजपेई ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया जिसकी सब ने तारीफ की

कार्यक्रम का कुशल संचालन किया प्रीति ने।

इस अवसर पर सुमन कुमार, बिरेन्द्र पांडेय, वंदना, प्रीति, सुजाता, रंजना, शर्मिका, नवनीत भारती, मानव सौरभ, संतोष कुमार, सोनी, पुनीता, सन्नी, मनोज पॉल, मनीषा, अनामिका, विक्रम, उमेश दास, विभांशु, कमलेश, विकास, अविनाश, अजय, मानवेन्द्र सिंह परिहार आदि कई नवनियुक्त सहायक आयुक्तों ने भी अपने विचार रखे। कई अधिकारियों ने अपने जीवन संघर्ष का वर्णन कर सबको भावुक कर दिया।

ज्ञातव्य है कि बिहार वित्त सेवा के अंतर्गत नवचयनित सहायक आयुक्तों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन आज से ही मुख्य सचिवालय स्थित एनेक्सी भवन के वाणिज्य कर विभाग में प्रारंभ हुआ है। इन नए पदाधिकारियों के आने से बिहार में कर वसूली की प्रक्रिया और ज़ोर पकड़ेगी।
......

प्रस्तुति -  हेमन्त दास 'हिम'
छायाचित्र सौजन्य - समीर परिमल
श्री समीर परिमल का लिंक- https://www.facebook.com/samir.parimal
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी- editorbiharidhamaka@yahoo.com
श्री समीर परिमल से लिए गए साक्षात्कार का  लिंक - यहाँ क्लिक कीजिए