**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Tuesday, 18 April 2017

राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कवि शहंशाह आलम की कविता -पहाड़ (Hindi poem of Shahanshah Alam with English translation )

पहाड़ (Mountain)


    शहंशाह आलम भारत के एक प्रसिद्ध कवि हैं. हिन्दी साहित्य की शीर्ष पत्रिकाओं में से प्रत्येक ने इनकी कविताओं को बार-बार प्रकाशित किया है और इनके रचनाकर्म की अतुल्य उर्वरा शक्ति को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह क्रम जारी रहेगा. स्तरीय रचनाकर्म में इनकी गति अत्यन्त तीव्र है. इनकी कविताओं की पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनके नाम हैं -'गर दादी की कोई खबर आए', अभी शेष है पृथ्वी राग', 'अच्छे दिनों में ऊँटनियों का कोरस', 'वितान' और 'इस समय की परिकथा'.. इनकी कविताएँ निडर, बेबाक और समसामयिक विषयों से सीधे-सीधे जूझनेवाली हैं. ये केवल एक राजनैतिक विचारक नहीं  हैं बल्कि जीवन की सादगी और प्रकृति के निर्मल सौंदर्य की ओर भी इनका झुकाव उल्लेखनीय है।

    Shahanshah Alam is a renowned poet of India. Each of the top Hindi magazines in pure literature have published his poems again and again. In view of his prolific and sublime writing skills, it can be said that this will continue for much longer. Five of his books have been published - 'Gar Dadi ki koi khabar aaye', 'Abhi shesh hai prithwi-raag',  'Achchhe dino me untniyon ka koras', 'Vitaan', and 'Is samay ki parikatha'. His poems are fearless, straightforward and fighting with the contemporary issues . He is not merely a political think-tank, his inclination towards simplicity of life and serene beauty of the nature is also remarkable. 



तुम भी गर्व कर सकते हो
पहाड़ बनकर अपने जीवन-क्रम में
गिरने से बचा सकते हो
शाश्वत और अनूठा सब कुछ
You can also feel proud 
Being a mountain in your daily routine
You can save to fall down 
Eternal and unique every thing

हितैषी मित्र-अमित्र न भी चाहें
परिजन न भी चाहें
तुम्हारा स्मरण-संस्मरण न भी चाहे
तुम अनंतकाल से खड़े पहाड़ बनकर 
खदेड़ सकते हो निडर कठिन इस वक़्त को 
Even though your well-wisher friend and foe may not like
Your family members may not like
Your memory-and memoirs may not like
You can expel this difficult time being fearless


तुम भी गर्व कर सकते हो
अगर प्रतीक्षा कर पाए
पहाड़ी बरसात पहाड़ी वसंत की
वृक्ष-नृत्य जंगल-गान की प्रतीक्षा कर सके
प्रार्शना कर सके पक्षियों के झुंड के पक्ष में 
फेंक सके पहाड़ को लेकर
अपने भीतर की उदासीनता
You can also feel proud
If you could wait for
The hilly rain and hilly spring
If you could wait for dance of trees and song of jungle
If you could pray for flock of birds
If you could throw your conscientious indifference
About the issues of mountain


पहाड़ थकता नहीं तुम्हारी तरह
पहाड़ घुटता नहीं तुम्हारी तरह
पहाड़ रोता नहीं तुम्हारी तरह
पहाड़ डरता नहीं तुम्हारी तरह
The mountain never tires like you
the mountain never kneels like you
The mountain never weeps like you
The mountain never fears like you 

पहाड़ हमारी ध्वनि-प्रतिध्वनि पर चौंकता है
जीवित आदमी की तरह
The mountain startles on our sounds and echos
Just like a man alive

तुम भी गर्व कर सकते हो 
बचा सके अगर धूप पानी हवा को
बूँद-बूँद चूते शहद को
You can also feel proud
If you could save the sun, water and air
The honey dropping in small blobs

बचा सके अगर संगीत को 
पिता की साइकिल को
अपने प्रेम और इस पृथ्वी को 
If you could save the music
The bicycle of the father
Your love and this earth

तुम भी गर्व कर सकते हो 
बिना दुभाषिए की मदद लिए 
व्यक्त कर सके 
पहाड़ के जल और वायु को
पहाड़ के स्वर और आयु कोI
You can also feel proud
Without the help of a translator
That you could express
The water and wind of  mountain
The voice and age of  mountain.
.......
 हिन्दी कविता- शहंशाह आलम
(English translation by Hemant Das 'Him')








मूल हिन्दी कविता पुस्तक 'इस समय की परिकथा' के पृष्ठ 59 से साभार)
(The original Hindi poem taken from pg.59 of   book Iss samay kee parikatha'
Original author of Hindi poem: Shahanshah Alam
Enblish translation: Hemant Das 'Him'





No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.