**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Tuesday 26 September 2017

सांस्कृतिक परिक्रमा अंक- 26.9.2017 (Cultural Roundup by Bihari Dhamaka)/ ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना),बंगलोर, दिल्ली, सोनपुर, छपरा, वैशाली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर के कुछ कार्यक्रम भी

Blog pageview last count- 34374 (Check the latest figure on computer or web version of 4G mobile)
नोट -  सांस्कृतिक परिक्रमा में पूरे विश्व में होनेवाले बिहारी कार्यक्रमों को शामिल जाता है. आप अपने कार्यक्रमों के चित्र संक्षिप्त  विवरण के साथ बिहारी धमाका ब्लॉग के मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर लिखे व्हाट्सएप्प नम्बर या hemantdas_20011@yahoo.com  पर भेज सकते हैं.

विख्यात साहित्यकार ममता मेहरोत्रा, पटना में अपनी साहित्यिक मंडली के साथ दांडिया नृत्य का आनंद लेते हुए





(ऊपर में) गायत्री स्मृति ट्रस्टमिथिला आर्ट एण्ड कल्चर एसोसिएशनपटना एवं मानवोदयपटना सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 25.09.2017 को एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री राजेन्द्र प्रसाद मंजुल और उद्घाटन डॉ.संजय कुमार मंजुलपुरातत्ववेत्ता ने किया. श्री भगवती प्रसाद द्विवेदीमुख्य अतिथि तथा श्री अरुण शाद्वल विशिष्ट अतिथि थे. कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ कवि और "आज" के उपसंपादक श्री प्रभात कुमार धवन ने किया. इस अवसर पर सुश्री प्रेरणा कुमारी और नाजिश को "मानवोदय" की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कवि सम्मेलन में सर्व श्री सुनील कुमार उपाध्यायप्रशांत कुमारश्लोक मंजुलरामकिशोर सिंह बिरागीसुबोध कुमार मंजुलआशुतोष कुमारआनन्द कुमारडॉ.संजय कुमार मंजुल,मो.एहसान अलीओमप्रकाश पाण्डेय प्रकाशसुनील कुमार मंजुलगौरीशंकर राजहंसमेहता डॉ.नगेन्द्र सिंहमनोज उपाध्यायप्रभात कुमार धवन,समीर परिमलअरुण शाद्वलभगवती प्रसाद द्विवेदीराजेन्द्र कुमार मंजुलश्रीमती लता पराशरप्रेरणा कुमारीनाजिश तथा मैंने काव्य पाठ किया और श्रोताओं ने विभिन्न विषयों पर आधारित कविताओं का मंत्रमुग्ध होकर आनन्द उठाया.(नीचे का एक चित्र भी देखें.)




(Above) Post-performance discussion over the play 'Raja Salahes' staged by Mithilangan. This drama show was spectacular on several parameters of  theater. (Also see two pics below)




 20 सितम्बर को पटना विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में शाद अज़ीमाबादी की परपोती बेहतरीन फ़िक्शन निगार शहनाज़ फ़ातमी के उपन्यास बोलती आँखें पर भव्य आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता अब्दुस समद मुख्य अतिथि क़ासिम खुरशीद , प्रवक्ताओं में जावेद हयात अफ़साना ख़ातून अर्चना त्रिपाठी शरक़ा शिफ़्तेन के अलावा अन्य शामिल थे । शहाब ज़फ़र आज़मी के संचालन ख़ूबसूरत वातावरण महिलाओं पुरुषों और मीडिया की भारी उपस्तिथि ने ये साबित कर दिया कि बड़े आयोजन के लिए साफ़ दृष्टि और कौशल बेहद ज़रूरी है।शहनाज़ फ़ातमी जी को बहुत बधाई.

पटना। दिनांक 26 अक्टूबर 2017 को स्थानीय दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल में प्राचार्या एवं सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा तथा संपादक समीर परिमल द्वारा 'पोपो टीवी' का शुभारंभ किया गया। ममता मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकीकरण के वर्तमान युग में आसपास के परिदृश्य से सीखने की अनवरत प्रक्रिया के तहत यह प्रयोग छोटे-छोटे बच्चों को अल्फाबेट्स, फल, फूल, कविताएँ आदि एनीमेशन के रूप में समझाने में सफल होगा। समीर परिमल ने कहा कि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में बदलाव आया है और पोपो टीवी के माध्यम से खेल-खेल में मनोरंजक शिक्षा प्रदान करना सहज और सुगम सिद्ध होगा। पोपो टीवी वस्तुतः एक यूट्यूब चैनल आधारित कार्यक्रम है जिसका निर्माण सुजीत कुमार के निर्देशन में फ्रेम बाई फ्रेम प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है। इसके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में यूट्यूब के लिंक द्वारा ई-लर्निंग की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

मैथिली ठाकुर का 'बिहार बिहान' दूरदर्शन बिहार का कार्यक्रम 8.30 बजे प्रात: हुआ 

(ऊपर) नाट्यदल Dastak, Patna ने प्रस्तुत किया अपना नवीनतम नाटक जाति ही पूछो साधू की । मराठी के प्रसिद्द नाटककार विजय तेंदुलकर लिखित इस प्रसिद्द हास्य व्यंग्य नाटक को वे बिहार के परिवेश में प्रयोग करने कोशिश कर रहे हैं। इसमें बिहार की बोली, वाणी के साथ ही भोजपुरी के लोक, आधुनिक व पारंपरिक संगीत भी देखे सुने गए। आयोजक - Nirman Kala Manch / अवसर - रंग-जलसा 2017 / प्रस्तुति - दस्तक, पटना / स्थान - प्रेमचंद रंगशाला, पटना / दिनांक - 21 सितंबर 

(above) 'Bihari Dhamaka' blog crossed 33333 pageviews in Sept which was just near 2500 in Feb 2017

दिनांक-21/9/17 को पूर्व मध्य रेल सोनपुर मण्डल राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में सर्वश्री सुनील कुमार तंग,भूषण त्यागी,समीर परिमल,डा. आराधना प्रसाद,बादशाह प्रेमी,उजबक आज़मगढ़ी आदि · 



दिनकर जयंती के अवसर पर आयोजित कवि गोष्ठी में कुंदन आनंद और अन्य युवा कविगण (नीचे एक चित्र भी देखें)


बिहार बिहान (दूरदर्शन बिहार -8.30 बजे प्रात:)Live show with Dr Talat Halim sir Director of medical services of PARAS HMRI Hospital







(दायें से) डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. अनिल सुलभ और अन्य गणमान्य साहित्यकार

शायर नसीम अख्तर एक कार्यक्रम में सम्मान ग्रहण करते हुए
नीचे के दो चित्र भी देखें
 


(ऊपर) मधुबनी की साहित्यकार और भारतीय संविधान का Bhairab Lal Das के साथ मिलकर मैथिली में अनुवाद करनेवाले डॉ. नित्यानन्द लाल दास की सुपुत्री Chandana Dutt को भावराव देवरस सेवा न्यासलखनऊ द्वारा पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्यकार सम्मान मिलने पर ढेर सारी बधाइयाँ! (नीचे का एक चित्र भी देखें.)





काशीनाथ पाण्डेय शिखर समान समरोह,  कालिदास रंगालय, पटना

काशीनाथ पाण्डेय शिखर सम्मान समारोह- (बायें से) अभिनय काशीनाथ, पी.एन.सिंह (दूरदर्शन बिहार के केंद्र निदेशक), सम्मानित कलाकार, अनिल सुलभ (अध्यक्ष बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन), एक अन्य गणमान्य व्यक्ति

सबसे बायें अभिनय काशीनाथ एवं सबसे दाहिने पल्लवी विश्वास












Duga Puja in Bangalore (pic courtesy- Vijay Kumar)

Durga Puja in Bangalore (pic courtesy- Vijay Kumar)

(बायें से) रमेश कँवल, कवि सत्यनारायण, एक गणमान्य कवि, आराधना प्रसाद, हृषीकेश पाठक और अन्य एक गणमान्य कवि (नीचे का एक चित्र भी देखें)




प्रमचंद रंगशाला, पटना के परिसर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के बाद निर्देशक शुभ्रो भट्टाचार्य, सुप्रसिद्ध रंगनिर्देशक संजय उपाध्याय से सम्मान प्राप्त करते हुए


दूरदर्शन मुजफ्फरपुर के चारो पेक्स के स्थानांतरण हो जाने से वहाँ कार्यक्रम निर्माण बंद है.

 The shop in Moron, Buenos Aiers (Argentina) from where a Bihari engineer got the chaat-pakauda


While we are celebrating Durga Puja festival here, this young Bihari engineer presently posted in Buenos Aires (Argentina) has succeeded in getting a food-item something like pakoda chaat he relishes in Bihar. (Pic of shop above)

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.