Main pageview- 48745 (Check the latest figure on computer or web version of 4G mobile)
सीआरडी द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित 24 वाँ पटना पुस्तक मेला न सिर्फ पुस्तकों की खरीद बिक्री का केंद्र होगा बल्कि पटना के इतिहास में एक अभूतपूर्व सांस्कृतिक हलचल का स्थल भी बनेगा. 2 दिसम्बर से 9 दिसम्बर,2017 तक चलनेवाले यह पुस्तक मेला मूलत: महिलाओं को समर्पित होगा जिसमें नाटक, संगीत, परिचर्चा, मुशायरा, डिजाइन प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण और बहुत कुछ होगा. मंचों का नाम कस्तूरबा मंच और रशीदन बीबी मंच रखा गया है. ये जानकारियाँ पुस्तक मेला के मीडिया प्रभारी कुमार पंकजेश ने दी. पुस्तक मेला सीआरडी द्वारा आयोजित है जिसके अध्यक्ष रत्नेश्वर सिंह और सचित अमरेंद्र कु. झा हैं. पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा हैं. ध्यातव्य है कि इनके पिता नरेंद्र कुमार झा ने ही पटना में 1971 ई. में पुस्तक मेलों की शुरुआत की थी. इस बार भी वे सक्रिय रहेंगे.
पटना पुस्तक मेले के इतिहास में पहली बार कलर थीम भी रखा गया है और इस बार का रंग है - गुलाबी. उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधिवत उद्घाटन का समय है - 2 दिसम्बर को संध्या 6 बजे.
पुस्तक मेले में रेडियो मिर्ची के कलाकार श्रुति और अपूर्व की भी प्रस्तुति होगी और आरजे अंजलि भी आएंगी.
पुस्तक मेले में होनेवाली कुछ आगामी गतिविधियाँ निम्न हैं-
1. जनसम्वाद- राजनीतिक डगर पर महिलाएँ-
2. ममता मेहरोत्रा की पुस्तक 'वी वीमेन' पर लेखिका से ध्रुव कुमार की बातचीत
3. शाम्भवी की 'एक अकेली लड़की' पर बश्शार हबीबुल्लाह उनसे बातचीत करेंगे
3. संजय कुन्दन की किताब पर उनसे बातचीत करेंगी स्मिता
4. गीताश्री की पुस्तक पर डॉ. सुनीता गुप्ता करेंगी लेखिका से वार्तालाप
5. 'असली हीरो' कार्यक्रम में सोनल, धनवंतरी और प्रमिला कुमारी से बातें करेंगी आरजे अंजलि
6. अनेक युवा कवयित्रियों को पटना पहली बार सुनेगा
7. उपन्यासकार अनु सिंह चौधरी, मनीषा कुलश्रेष्ठ, सहित मधुबाला, सोनी त्रिपाठी और अन्य.
8. 'लंदन में हिंदी विषय' पर लंदन से आयी पत्रकार शिखा वार्ष्णेय से मनीषा प्रकाश की बातचीत.
9. भाषाई नस्लवाद पर अनु सिंह चौधरी की अल्पना मिश्र से वार्ता
10. पाखी परिचर्चा के अंतर्गत उर्मिलेश, कृष्णकांत ओझा, डॉ. वियय कुमार, डॉ. शिवनारायण, शिवमूर्ति, संतोष दीक्षित, अनन्त विजय और लीलाधर मंडलोई एवं अन्य बातें करेंगे.
11. कहानी पाठ- यूनिसेफ के अमिताभ पांडेय
12. 'आयाम' द्वारा कविता पाठ
13. 'शायरी और समाज' पर परिचर्चा- डॉ. कासिम खुरशीद, संजय कुमार कुन्दन और समीर परिमल
14. नुक्कड़ नाटक- मुख्यत: लड़कियों द्वारा
15. पाखी परिचर्चा- प्रेम भारद्वाज के साथ चर्चित कथाकार और लेखक
16. भाई पुस्तक डॉट कॉम - किताबें दान करने एवं मुफ्त में पाने के लिए. इनकी भागीदारी रहेगी.
उक्त पुस्तक मेले में अनेक पुरस्कार वितरित किये जाएंगे और इसमें लगभग 200 प्रकाशकों के भाग लेने की उम्मीद है.
.........
आलेख- हेमन्त दास 'हिम'
फोटोग्राफ- हेमन्त 'हिम'
 |
दाहिने से पटना पुस्तक मेला के प्रवर्त्तक एन.के.झा एवं इस बार के मीडिया प्रभारी कुमार पंकजेश |
No comments:
Post a Comment