**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Tuesday, 7 November 2017

सांस्कृतिक परिक्रमा अंक- 7.11.2017 (Cultural Roundup by Bihari Dhamaka) / दिल्ली, डीडी-बिहार, मुंगेर, दरभंगा, सुल्तानगंज, दानापुर आदि स्थानों के कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम

Blog  pageview last count- 43000 (View current figure on computer or web version of 4G mobile)
नोट- इस पोस्ट में 7 नवम्बर की मध्यरात्रि तक प्राप्त सामग्रियों को शामिल किया जा सकता है. अपने सांस्कृतिक सामग्री को इसमें या अगले पोस्ट में लगाने हेतु ईमेल से भेजें. हमारा ईमेल आईडी है- hemantdas_2001@yahoo.com


Renowned singer presents Chhath songs in New Delhi Pic- 1/2 
Renowned singer presents Chhath songs in New Delhi- Pic-2/2 
मोहनलाल महतो वियोगी पर माल्यार्पण करते बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद मिश्र
(ऊपर में एक और नीचे तीन चित्र) दिनांक 6 नवम्बर, 2017 को बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में पं. मोहनलाल महतो 'वियोगी', व डा. सीताराम 'दीन' की जयन्ती मनाई गई। इस तिथि को ही सांस्कृतिक सद्भावना मंच की स्थापना, इसके अध्यक्ष, डा. अनिल सुलभ के जन्मदिन पर, 2004 में हुई थी। उस स्थापना दिवस को भी मनाया गया और स्वभावत: डा. अनिल सुलभ का भी, उनकी इच्छा के विपरीत भी मनाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। इस तिथि को एक कवि-गोष्ठी भी आयोजित हुई, जिसमें 30 से अधिक कवियों नै भाग लिया। अध्यक्षता सम्मेलन अध्यक्ष, डा. अनिल सुलभ ने की और मंच संचालन अर्थमंत्री और संयोजक, श्री योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने किया। स्वागत प्रधानमंत्री आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव ने और धन्यवादज्ञापन प्रबंधमंत्री श्री कृष्णरंजन सिंह ने किया।






(ई.गणेश जी बागी) नये पल्लव एवं यूथ एजेंडा के संयुक्त तत्वाधान में यूथ हॉस्टल पटना के सभाकक्ष में आयोजित "काव्योत्सव 2017" में काव्य पाठ तथा प्रकाशक श्री शशि शेखर प्रसाद जी के हाथों से "नये पल्लव गौरव" सम्मान ग्रहण करते हुए ।

(ऊपर में) दरभंगा में पुस्तक मेला

(ऊपर में) शहंशाह आलम- 27 अक्टू. - दिल्ली से अपने घर मुंगेर, बिहार आईं चर्चित कवयित्री अलका सिन्हा जी के साथ शाम वे लोग बड़े भाई अनिरुद्ध सिन्हा जी घर पर। इस मुलाक़ात में शायर अनिरुद्ध सिन्हा, कवि के के उपाध्याय, कवि मनोज कुमार सिन्हा 'मनु', कवि विजय कुमार गुप्त, कवि यदुनन्दन झा 'द्विज' और कवि मुकेश कुमार सिन्हा शामिल रहे। (नीचे का एक चित्र भी)


(ऊपर) कासिम खुरशीद-  कोरस ने पटना में आयोजित तीन दिवसीय प्रोग्राम के पहले दिन नूर ज़हीर और मीनल गुप्ता का कहानी पाठ किया नूर ज़हीर ने दो ख़ूबसूरत कहानियां पेश की और मीनल की भी प्रभावशाली कहानी सुनी गई । ज़किया मशहदी डेज़ी नारायणअवधेश प्रीत क़ासिम ख़ुर शीद मुश्ताक़ नूरी संजय कुमार कुंदन जावेद हयात आदि ने प्रतिक्रियाएं दीं।वयास जी आलोक धन्वा आलम ख़ुर्शीद और दूसरे बुद्धिजीवियों ने प्रोग्राम की यादगार बनाया। समता के कामयाब संचालन ने गोष्ठी को स्तरीय बनाया.(नीचे का एक चित्र भी)


दूरदर्शन-बिहार  के प्रतिदिन 8.30 बजे सुबह में होनेवाले कार्यक्रम 'बिहार बिहान' में अल्ताफ रजा पेक्स के.के.मिश्रा के साथ 

दूरदर्शन-बिहार  के प्रतिदिन 8.30 बजे सुबह में होनेवाले कार्यक्रम 'बिहार बिहान' में बरदराज स्वामी पेक्स के.के.मिश्रा के साथ

दूरदर्शन-बिहार  के प्रतिदिन 8.30 बजे सुबह में होनेवाले कार्यक्रम 'बिहार बिहान' में गणमान्य अतिथि पेक्स के.के.मिश्रा के साथ

(संजय कुमार कुन्दन) 27.10.17 की शाम उनके मित्र अच्छे कवि और क़ाबिल डॉक्टर डॉ. निखिलेश्वर वर्मा का फोन आया कि बेतिया से गोरख मस्ताना आए हुए हैं क्लिनिक पर आ जाएँ. गोरख मस्ताना हिन्दी और भोजपुरी के लब्धप्रतिष्ठ कवि हैं. सो उनके क्लिनिक वे चले गए और बेटी सन्दली भी साथ हो ली. वहाँ पहुँचा तो देखा शिवदयाल और अनिल विभाकर भी आए हुए हैं. बहुत सारी बातें हुईं और उन्होंने डॉ. गोरख मस्ताना के हिन्दी और भोजपुरी के बहुत सुन्दर गीत सुने. 
 
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक-1 /2
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक-2/ 2



(Rakesh Bihari Lall) Arthshila Sangeet Samaroh At DPS School, on 4/11/17. Bombay Jayshree presented different ragas of South Indian Classical Music in the first half. In the second half pt. Subhendra Rao presented Ragas Hemant and Ghara very efficiently in Ravishankar style. Parimal Chakrabarty was his best on Tabla. The tonal quality of the Sitar was harsh on teevra notes which was not expected from a senior disciple of Pt. Ravishankar. He should try to improve it. There are only one CD of this artiste is commercially available on India Archive Music. His second CD is with her wife on the Chello. This is perhaps the first of its kind.

चेतना समिति द्वारा बिद्यापति भवन में प्रस्तुत नाटक
चेतना समिति द्वारा बिद्यापति भवन में मैथिली ठाकुर




विद्यापति जयंती, दभंगा में -1 /2

विद्यापति जयंती, दभंगा में -2 /2








(अमन कुमार) 01  ￰नवम्बर ,उसरी दानापुर ।गोइंग  डिजिटल  बैंकिंग  के अंतर्गत  कैशलेस लेन देन को लेकर जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवं वीडियो प्रदर्शन  का अभियान चलाया जा रहा है .प्रदेश की चर्चित नाट्य संस्था मंथन कला परिषद, खगौल (पटना)के कलाकारों द्वारा  नुक्कड़ नाटक "फौजीवाला चाचा  " की आकर्षक प्रस्तुति आज  प्रथम  दिन उसरी  पुल के पास की गई .कलाकारों ने गीत संगीत से एवं अभिनय के जरिए कैशलेस लेन देन एवं आवास लोन,शिक्षा लोन, मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल लेन - देन एवं एटीएम के उपयोग के बारे में विस्तुत जानकारी दी।दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के दौरान एफएलसी के  प्रभारी   कौशल  कुमार    कुमार की मौजूदगी  में कलाकार बजरंगी  कुमार ,विवेक कुमार ,अमन कुमार ,कृतांत , श्वेता कुमारी , प्रीति कुमारी और सुन्दर कुमार ने अपने अभिनय और  गीत -  संगीत से दर्शकों को खूब प्रभावित किया.उक्त अवसर पर डिजिटल  बैंकिंग पर विडियो फिल्म  का प्रदर्शन किया गया है .कार्यक्रम के संयोजक अमन कुमार हैं.





No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.