Blog pageview-46129 (View current figure on computer or web version of 4G mobile)
नोट: सांस्कृतिक परिक्रमा में पूरे विश्व में कहीं भी बिहारी संस्कृति के कार्यक्रम शामिल किये जा सकते हैं. इस अंक में 17.11.2017 की मध्यरात्रि तक प्राप्त सामग्री को जोड़ा जा सकता है. इस अंक या अगले अंक के लिए आप अपनी सामग्री ईमेल से भेजें- hemantdas_2001@yahoo.com
|
महामहिम
राष्ट्रपति महोदय के कर-कमलों में और महामहिम राज्यपाल महोदय की उपस्थिति में
सामयिक परिवेश पत्रिका. साथ में खड़ी हैं पत्रिका की प्रधान सम्पादक श्रीमती ममता मेहरोत्रा.(H.E. President of India is holding the magazine 'Samayik Pariwesh' during his recent visit to Patna. Standing in his left are H.E. Governor of Bihar and a top bureaucrat. Standing in his right is Mamta Mehrotra, Editor of magazine 'Samayik Pariwesh' and her associate.
|
मिथिला मैथिल साहित्य-नाटक समागम दिल्ली में आयोजित मलंगिया महोत्सव में चित्रकार संजू दास, कला मर्मज्ञ रविंद्र दास, साहित्यकार शैफालिका वर्मा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ.
|
|
|
मधुबनी- मैथिली कविता कार्यशाला - साहित्य अकादमी, दिल्ली और बाल-बंधु पत्रिका के सौजन्य से चल रहा है (नीधे एक चित्र भी) |
|
दिनांक 16/11/17 को Festival of theater 2017 का आगाज हुआ जिसमे अन्य नाटकों के अलावा अन्नू आनंद एंटरटेनमेंट द्वारा नुक्कड़ नाटक भर्ष्ट तंत्र का मंचन किया, जो भष्ट्राचार पर आधारित था। इस जाने-माने मनीष महिवाल ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया और उनका साथ दे रहे थे रजनी शरण, उदय सागर, सुजीत कुमार उमा, दीपक आनंद, आशीष एवं विनोद ने। निर्देशक थे नवीन कुमार । |
|
विद्यापति नगर
(समस्तीपुर) : हाल ही में समस्तीपुर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार द्वारा आयोजित पांचवें राजकीय विद्यापति समारोह के दूसरे
दिन बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका डॉ
नीतू कुमारी नवगीत ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए अनेक सुंदर
प्रस्तुतियां दी । लोक गायिका डॉ नीतू
कुमारी नवगीत का संगत हारमोनियम पर राकेश कुमार, नाल पर मनोज कुमार सुमन, ऑक्टोपैड पर ओंकार नाथ तिवारी और कैसियो पर अभय कुमार
ने संगत किया । सांस्कृतिक मंच पर आज डॉ नीतू कुमारी नवगीत के अलावा अमर आनंद और
ललन कुमार ने भी भक्ति गीत प्रस्तुत किए । सारा आयोजन जिलाधिकारी
प्रणव कुमार की देखरेख में हुआ जिसमें दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी विष्णु देव
मंडल में मुख्य भूमिका निभाई । इस अवसर पर राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय
किशोर और प्रमुख शिक्षाविद् प्रमोद कुमार शर्मा ने बिहार के साहित्य एवं संस्कृति
में विद्यापति के योगदान की चर्चा की । |
|
सोनपुर :16.11.2017. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य सांस्कृतिक मंच पर बिहार के प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने भगवान शिव की स्तुति वाले गीतों से मेला के माहौल को भक्तिमय बनाया. नीतू के अलावे भाई अजीत और संतोष तूफानी ने भी अनेक भोजपुरी गीत पेश करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. शायराना अंदाज में मंच संचालन करते हुए शैलेश कुमार ने ने भी दर्शकों को
खूब लुभाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ नीतू कुमारी नवगीत को हारमोनियम पर राकेश कुमार, नाल पर मनोज कुमार सुमन, पैड पर ओम नाथ तिवारी, कैसियो पर अजय कुमार रंगीला , गिटार पर रोहित कुमार झा, तबला पर अमित कुमार और खजूरी पर कपिलेश्वर दास ने संगत दिया.
|
|
हाजीपुर के साहित्यकार राकेश रंजन का व्याख्यान दिल्ली में 23 नवंबर को होग. |
भी |
प्रसिद्ध मैथिली गायक सुन्दरम के गुरगाँव, दरभंगा और बदरपुर के आगामी कार्यक्रम
|
|
दिनांक 11 नवंबर 2017 को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन के तत्वाधान में मजिस्ट्रेट कॉलोनी, पटना में आयोजित एक भव्य काव्य-गोष्ठी में काव्य-पाठ करते हुए ध्रुव गुप्त, सरोज तिवारी, अस्तित्व अंकुर, समीर परिमल एवं रामनाथ शोधार्थी. मौके पर श्याम जी सहाय, आनंद बिहारी प्रसाद, अभय कुमार, विशाल सौरभ आदि मौजूद रहे। (नीचे का एक चित्र भी)
|
|
वहाब अशरफ़ी की
याद में दानिश मरकज़ पटना ने ख़ूबसूरत महफ़िल सजाई। अलीमुल्लाह हाली, इम्तियाज़ अहमद
करीमी, क़ासिम ख़ुर्शीद, जावेद हयात, सुल्तान अख़्तर, क़ैसर समस्तीपुरी, नाशाद औरंगबादी, असलम जावेदां, मोइन कौसर, मीर सज्जाद, क़ैसर ज़ाहिदी, परवेज़ आलम, शकील सहसरमी, मुमताज़ राना, शमा कौसर, तहसीन रोज़ी, मंज़र एजाज़, की शुमुलियत और क़ौस सिद्दीक़ी के एहतेमाम ने वहाब
अशरफ़ी की यादों को रौशन किया.
|
|
लैंगिक असमानता विषय पर लेखन के लिए ममता मेहरोत्रा को पापिया घोष सम्मान से नवाजते कंद्रीय मंत्री महोदय |
|
(एस. के प्रोग्रामर के शब्दों में) 11-11 को
बरियारपुर मुंगेर के साहित्यिक आयोजन में बाएं से भाई भवानंद, 1977
के दो मित्र भाई डॉ. देवराज सुमन, मैं सुधीर और "संवेद" तथा
"सबलोग" के चर्चित संपादक भाई किशन कालजयी। हम तीनो का एकसाथ मिलन शायद 30 वर्षों के बाद हुआ। वैसे भाई किशन जी से फोन पर बातें
होती थीं। पर मुलाक़ात सी आई के बाद आज ही। काफी भावनात्मक रहा यह पल तीनों के लिए।
मैंने अपने दोनों मित्र को "खरसूप" भेंट की और कालजयी जी
"सबलोग"। |
|
(Rakesh Ranjan)- 18.11.2017. Kavitawali- Hajipur, Town High School
|
|
विश्व
अंगिका साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित समारोह में बायें से साहित्यकार आनंद किशोर
शास्त्री संस्था अध्यक्ष डॉ. आर प्रवेश कवि ओम प्रकाश पाण्डेय प्रकाश से सम्मान
प्राप्त करते प्रभात कुमार धवन। मौके पर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन,पटना में सर्वभाषा कवि सम्मेलन आयोजित था।
|
|
हाल ही में एक कार्यक्रम के पश्चात बिहार के कुछ चर्चित वर्तमान कविगण (दाहिने से) प्रभात सरसिज (पटना), एस. के. प्रोग्रामर (सुल्तानगंज), अनिरुद्ध सिन्हा (मुंगेर), शहंशाह आलम (पटना), एक अन्य गणमान्य कवि, कवि घनश्याम, राजकिशोर राजन |
|
मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम हुआ |
|
खगड़िया में कवयित्री सम्मेलन |
|
44444 - बिहारी धमाका ब्लॉग ने कुछ ही महीनों में 4000 से 44444 पेजव्यू का सफर पार कर लिया. इसके लिए सभी सुधी पाठकों का आभार. इस साइट पर biharidhamaka.org के वेबएड्रेस से भी पहुँचा जा सकता है. biharidhamaka.blogspot.com वाला एड्रेस भी काम कर रहा है. कम्प्यूटर में इसे खोलकर फोलोवर्स के चित्रों के नीचे लिखे Follow पर क्लिक करके कुछ सेकेंड के बाद पीला बॉक्स दिखने पर उसे भी क्लिक करने से आपका फोटो Followers में पहले स्थान पर आ जाएगा. आप जब चाहें तो Unfollow पर क्लिक करके 1 सेकेंड में बाहर निकल सकते हैं. अनेक नामचीन लेखक और कवि वहाँ मौजूद हैं. |
|
हाल ही में कालिदास रंगालय में एक नाटक प्रस्तुति के बाद निर्देशक मिथिलेश सिंह |
|
मगही बज्जिका फाउंडेशन के 'प्रयास' द्वारा पटना में आयोजित नाट्य महोत्सव में बाहर से आये कलाकार |
|
हरिहर क्षेत्र मेला में नाट्य प्रदर्शन |
|
पटना दूरदर्शन में आयोजित डाॅ मधुकर गंगाधर के रचना-संसार पर आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाएं से नीरज पाठक , डाॅ मधुकर गंगाधर ,चौथे नंबर पर प्रभात सरसिज , निदेशक पी एन सिंह तथा अन्य कर्मीगण । |
|
पटना के अजीम शायर संजय कुमार कुंदन की पुस्तक
विवरण नीचे वाले चित्र में देखिये.
|
|
खगौल।बाल दिवस के अवसर पर वाई एम सी पब्लिक स्कूल,आनंदपुरी,खगौल के द्वारा आयोजन किया गया।जिसमें मंथन कला परिषद, द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर विधायक आशा सिन्हा, फुलवारी शरीफ के विधायक श्याम रजक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंथन कला परिषद के महासचिव प्रमोद कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा गुड़िया नृत्य,झुमर, झीजिया, कटनी नृत्य, जट-जटिन जैसे कई भाव-नृत्य प्रस्तुत किया गया ।जिन्हें प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों के नाम हैं - विकास कुमार,सोनाली , निहारिका कृष्ण , कितिका एवं ओमप्रकाश,श्यामाकान्त इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्याम रजक के द्वारा अमन कुमार को सम्मानित किया गया्। (ऊपर का एक और चित्र भी |
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.