**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Monday 19 June 2017

दरभंगा जिला (बिहार) के मैथिली गायक सुन्दरम की दिल्ली में धूम / Delhi rocks by the Maithili singing by Sundaram of Darbhanga (Bihar)



                                                         (English text follows Hindi text)
         सुंदरम का जन्म बिहार में हुआ है और दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक होने के बाद से लगभग 18 सालों से ये दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं और पेशे में काफी सफल हैं. परंतु इनमें जो बात इन्हें लाखों में एक बनाती है वह है इनका सुमधुर कंठ और सुरीला गला. इन दिनों इन्होंने दिल्ली में मैथिली लोकगीत और सुगम संगीत गायन कर धूम मचाया हुआ है और स्टेज पर कार्यक्रम करने के लिए इन्हें अच्छी रकम भी मिलती है. इनके गायन  में अन्य गायिकाओं के साथ-साथ इनकी अर्धांगिनी प्रभा भी इनका भरपूर साथ देती हैं.  इनके लगभग पाँच ऑडियो कैसेट निकल चुके हैं और वीडियो निकलने की प्रक्रिया में है. इनकी माता श्रीमती विद्या एक बहुत उत्तम कोटि की लोकगीत गायिका रही हैं और उन्हीं से इन्हें गायन की प्रेरणा मिली.


       सुन्दरम के पिता श्री अर्जुन नारायण चौधरी एक वरिष्ठ लेखक, कवि और पत्रकार हैं और उन्हें 'सीनियर सीटिजन ऑफ बिहार' का सम्मान भी मिल चुका है. इन्होंने अनेक गीत अपने बड़े भाई शिवम के बनाये भी गाये हैं जो कि स्टेट बैंक में ए.जी.एम. हैं और काफी सम्वेदनशील गीतकार हैं. सुंदरम ने 'तुम आओ चहकत हुए' के कवि हेमन्त 'हिम' की गज़लों को भी अपना स्वर दिया है जो काफी सराहा गया है. सुन्दरम का पैत्रिक गाँव तारालाही (दरभंगा) है और इन्हें अपने गाँव से अब भी उतना ही लगाव है जितना कि बचपन में था.
इनकी कुछ गज़लों के लिंक नीचे दिये जा रहे हैं-

https://youtu.be/eOx-HzJLWio

https://youtu.be/xlXRbxqkCyk

https://youtu.be/qAqfqMZL4V8

       Sundaram was born in Bihar and has been practicing law in Delhi High Court for almost 18 years since he graduated in law from the University of Delhi. He has been very successful in his profession of advocacy. Though what makes him one among the millions is the fact that he has a sweet voice and melodious throat. Nowadays, he has been singing Maithili folklore and light music in Delhi and charges a good amount for his program on stage. Along with other singers in his singing, his better half, Prabha also provides her valuable support to him. About five audio cassettes have been sent to market and the video album is in the process of getting out. His mother, Smt. Vidya, is a very good folk singer and he has been inspired by her singing.

       Sundaram's father, Shri Arjun Narayan Chaudhary is a senior writer, poet and journalist and he has also got the honor of 'Senior Citizen of Bihar'. He also sang many songs composed by his elder brother Shivam, who is an AGM in State Bank of India and is a sensitive lyricist as well. Sundaram has given his voice to the ghazals of Hemant 'Him', poet of 'Tum Aao Chahakte Hue' (You come chirping), which has been greatly appreciated. The beautiful village of Sundaram is Taralahi (Darbhanga) and he still has the same attachment to his village as it had been in his childhood.
Links of some of his ghazals are given above.













Singer Sundaram with his wife Prabha Chaoudhary

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.