Main pageview- 56988 (Check the latest figure on computer or web version of 4G mobile)
एक नाट्य समारोह में काउंटर से बिके 82000 रुपये के टिकट
|
'सपनों का मर जाना' का एक दृष्य |
पूरे दिसम्बर महीने बिहार के विभिन्न जिलों में होता रहा नाटकों का मंचन.चार नाट्योत्सव हुए,जिसमें अन्य राज्यों के साथ देश से बाहर के नाटकों का भी प्रदर्शन हुआ.महीने की शुरुआत 1 दिसम्बर को मिथिला संस्कृति एवं कला मंच,पटना ने मनोज मनुज लिखित नितेश कुमार निर्देशित मैथिली नाटक 'घुघ्घू' का मंचन कालिदास रंगालय पटना में किया वहीं नाद,पटना ने अभिषेक चौहान लिखित मो0 जानी निर्देशित नाटक 'हसबैंड वाईफ वायरस' का मंचन प्रेमचंद रंगशाला,पटना में किया.3 दिसम्बर को मैथिली साहित्य परिषद, दरभंगा में थियेटर यूनिट,दरभंगा ने प्रकाश बन्धु के निर्देशन में गुलज़ार लिखित 'कर्फ्यू' और मंटो की कहानी 'बादशाहत का खात्मा' का मंचन किया.
दिनांक 5 से 11 दिसम्बर तक फैक्ट रंगमण्डल ने दिनकर कला भवन, बेगूसराय में सात दिवसीय छठा राष्ट्रीय नाट्योत्सव रंग-ए-माहौल 2017 का आयोजन किया. इस अवसर पर दिए जाने वाला रंग सम्मान हवीब तनवीर राष्ट्रीय रंग सम्मान-2017 प्रो. अनुराधा कपूर (पूर्व निदेशक,एनएसडी) एवं बादल सरकार राष्ट्रीय रंग सम्मान 2017 एम .के .रैना (ख्यातिलब्ध रंग निर्देशक) को प्रदान किया.समारोह के अवसर पर बेगुसराय के मुख्य बाजार में विशाल रंग सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया,जिसमें देश के ख्यातिलब्ध रंगकर्मी, साहित्यकार, आमजन और स्कूल के बच्चे शामिल हुए,हाथी ,ऊँट ,घोड़े ,बैंड बाजा डीजे के साथ शहर में एक सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण किया गया.नाटक देखने के लिए काउंटर से 82 हजार रुपये का टिकट बिकना रंगमंच के लिए सुखद संकेत है.
नाट्योत्सव का पर्दा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल, नई दिल्ली के निदेशक वामन केंद्रे लिखित एवं निर्देशित नाटक 'गजब तेरी अदा' से उठा. दूसरे दिन पुनः एन एस डी रंगमंडल द्वारा ही विजय तेंदुलकर लिखित राजेन्द्रनाथ निर्देशित नाटक 'घासीराम कोतवाल'.तीसरे दिन बीइंग एशोसिएशन, मुम्बई ने रसिका अगासे निर्देशित नाटक 'सत भाषे रैदास'.चौथे दिन हिमाचल प्रदेश की टीम ने सुरेश शर्मा निर्देशित 'मौलाना आज़ाद' एवं दस्तक,पटना ने पुंज प्रकाश के निर्देशन में 'जाति ही पूछो साधु की'. पाँचवें दिन रागा,पटना ने रंधीर कुमार के निर्देशन में 'आउटकास्ट'.छठे दिन आयोजक संस्था ने प्रवीण कुमार गुंजन के निर्देशन में 'गबरघिचोर' और समापन एकजुट,मुम्बई द्वारा नादिरा जहीर बब्बर लिखित एवं निर्देशित नाटक 'दयाशंकर की डायरी' के मंचन से हुआ.इस नाटक में देश के जाने-माने सिने अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने अभिनय किया.
पटना में इप्टा प्लैटिनम जुबली वर्ष के अवसर पर पटना इप्टा द्वारा 6 से 10 दिसम्बर तक विभिन्न रंग संस्थाओं के सहयोग से भिखारी ठाकुर रंगभूमि, गाँधी मैदान,पटना में छः दिवसीय नाटक, गीत,संगीत,कविता,और जनसंवाद का आयोजन हुआ.7 दिसम्बर को रंगमाटी,पटना ने सुमन सौरभ लिखित एवं निर्देशित नाटक 'कॉन्फेशन' का मंचन कालिदास रंगालय में किया.10 दिसम्बर को निर्माण कला मंच एवं प्रवीण सांस्कृतिक मंच,पटना ने रंगकर्मी प्रवीण स्मृति समारोह का आयोजन प्रेमचन्द रंगशाला,पटना में किया.इस अवसर पर विभिन्न रंग संस्थाओं ने नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया एवं इस वर्ष का "प्रवीण स्मृति रंग सम्मान 2017" युवा रंगकर्मी मो0 जानी को दिए जाने की घोषणा हुई.11 दिसम्बर को आशा,छपरा ने मो0 जहाँगीर के निर्देशन में नाटक 'रामलीला' का मंचन जेठूली,फतुहा में किया.12 दिसम्बर को इमेज आर्ट सोसाइटी,पटना ने विवेक कुमार द्वारा रूपांतरित नाटक 'देसी मुर्गी विलायती चाल' का मंचन शुभरो भट्टाचार्या के निर्देशन में कालिदास रंगालय,पटना में किया.
18 से 22 दिसम्बर तक डिवाइन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन,वैशाली द्वारा भिखारी ठाकुर की 130 वीं जयंती पर पांच दिवसीय रंग आयोजन आम्रपाली नगर भवन,हाजीपुर में किया गया.नाट्योत्सव का पर्दा स्वर रंगमंडल,अरवल द्वारा भिखारी ठाकुर लिखित अरविंद कुमार निर्देशित नाटक 'बेटी वियोग' के मंचन से उठा.दूसरे दिन इक रौशनी नाट्य संस्था,सीतामढ़ी द्वारा अवधेश प्रीत लिखित रंजीत कुमार निर्देशित नाटक 'हमज़मीन' एवं रंग समूह,पटना द्वारा स्वरम उपाध्याय के निर्देशन में नाटक 'पीला स्कूटर वाला आदमी'.तीसरे दिन बोधिसत्व सोसायटी,गया द्वारा आकाश इंदुभूषण निर्देशित नाटक 'कफ़न' एवं रंग रूप,पातेपुर, वैशाली द्वारा अविजित चक्रवर्ती द्वारा नाट्य रूपांतरित एवं अंजारुल हक़ निर्देशित नाटक 'सपनों का कैदी' का मंचन किया. समापन आयोजक संस्था द्वारा मो0 ज़फ्फर आलम लिखित एवं निर्देशित नाटक 'अम्बेडकर और नारी' एवं निर्माण रंगमंच, हाजीपुर एवं लोकधर्मी नटमण्डप,हाजीपुर ने मनोज मिश्र लिखित नीति निर्देशित नाटक 'बगिया बाछाराम की' के साथ हुआ.इधर कालिदास रंगालय पटना में 19 दिसम्बर को पुखराज फाउंडेशन, पटना ने समीर सेन गुप्ता लिखित कुमार अभिषेक रंजन निर्देशित नाटक 'कप्तान साहब'.21 को प्रांगण,पटना ने कुमार गगन लिखित सोमा चक्रवर्ती एवं अर्पिता घोष निर्देशित नाटक 'दुर-दुर छिया-छिया'.
24 को रंग गुरुकुल,पटना ने मंटो की कहानी 'जेबकतरा' का मंचन गुंजन कुमार के निर्देशन में किया.अभ्युदय सेवा संस्थान,पटना ने संजय कुमार सिंह लिखित एवं निर्देशित नाटक 'मदर इंडिया' का मंचन प्रेमचन्द रंगशाला, पटना में किया.पुनः 26 दिसम्बर को कालिदास रंगालय,पटना में जन विकल्प रंगमंडल, सीतामढ़ी ने संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के सौजन्य से मृत्युंजय शर्मा लिखित नाटक 'सपनों का मर जाना...'का मंचन राजन कुमार सिंह के निर्देशन में किया.28 को रागा,पटना ने अखिलेश लिखित शिल्पा भारती निर्देशित नाटक 'अगली शताब्दी के प्यार का रिहर्सल'.29 को न्यू जैसिका,पटना ने डॉ चतुर्भुज लिखित नीरज कुमार निर्देशित 'रेत की दीवार'.31 को भंगिमा,पटना ने कुमार गगन लिखित निशांत कुमार झा निर्देशित मैथिली नाटक 'सिमरिया डूब' का मंचन किया.वहीं प्रेमचंद रंगशाला,पटना में एच एम टी,पटना ने रांगेय राघव लिखित सुरेश कुमार हज्जु निर्देशित राजस्थानी नाटक 'गदल' का मंचन किया.प्रांगण रंगमंच,मधेपुरा ने मिथुन कुमार गुप्ता के निर्देशन में नाटक 'सैया भये कोतवाल'का मंचन टाउन हॉल, मधेपुरा में किया.
.........
आलेख- राजन कुमार सिंह
आप प्रतिक्रिया को इस ईमेल पर भी भेज सकते हैं- hemantdas_2001@yahoo.com
|
दरभंगा में 'बादशाहत का खात्मा' के एक दृष्य में प्रकाश बंधु |
|
बेगुसराय में नाट्योत्सव का उद्घाटन करते एन.एस.डी.के निदेशक वामन केंद्रे, एम.के.रैना,अनुराधा कपूर एवं अन्य |
|
बेगुसराय में नाट्क़ के टिकट के लिए लगी दर्शकों की कतार |
|
राजन कुमार सिंह |
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.