**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Thursday, 28 November 2019

मोतीहारी में चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव 25 से 27 नवम्बर,2019 तक चला

 'दान', 'अपेक्षा' सहित कई फिल्में पुरस्कृत / प्रख्यात लेखक ध्रुव गुप्त लिखित नाटक 'आरम्भ' से उत्सव शुरु

(मुख्य पेज पर जाइये- bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटे पर देखते रहें - FB+ Today)




फ़िल्म 'अपेक्षा' के लिए पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई ,बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमाटोग्राफी पुरस्कार के लिए इस फ़िल्म के निर्देशक मनीश कुमार प्रेम. एवं फ़िल्म के अभिनेता: विक्रांत चौहान बहुत बहुत बधाई.

बुल्ला टॉकीज बैनर तले बनी फिल्म दान  . जिसके निर्देशक और अभिनेता राजू उपाध्याय हैं। इस फ़िल्म को  चंपारण फिल्म फेस्टिवल, चंपारण में बेस्ट स्टोरी और बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।  

रोशनाई, फिल्मोनिया एंटरटेनमेंट एवं मीडिया प्रा लि के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लघु फिल्मोत्सव में कई फ़िल्म दिखाये गए। यह फिल्मोत्सव मोतिहारी के नगर भवन में आयोजित किया गया था

इस महोत्सव में बिहार और देश के कई प्रख्यात फिल्मकार, लेखक एवम प्रोफेसर शामिल हुए। फ़िल्म प्रदर्शन में दान फ़िल्म को एक सामाजिक सरोकार के रूप में सराहा गया, इस फ़िल्म के मुख्य किरदार  निभाने वाले राजू उपाध्याय की अभिनय को बहुत सराहा गया।

यह फिल्म मुख्य रूप से बिहार के सिवान जिला के महेंद्र नाथ धाम मंदिर एवं उसके आस-पास के गांव में शूटिंग की गई थी इस फिल्म में सिवान ब्लड डोनर क्लब का योगदान भी अति महत्वपूर्ण रहा।   इस बदलते दौर में इस तरह का विषय का चुनाव और इस पर काम करना वो भी बिहार में  फ़िल्म बनाना काफी मुश्किल है, देश के प्रख्यात फिल्ममेकर श्री कमलेश के मिश्रा ने कहा कि यह फ़िल्म बदलते समय और सामाजिक परिस्थितियों में फ़िल्म के माध्यम से संदेश देना काफ़ी कठिन है, परन्तु दान फ़िल्म बहुत ही सहज रूप से संदेश दे जाती है। फ़िल्म का एक संवाद है ख़ून दान माहा दान है। इस फ़िल्म में सभी कलाकारों का अभिनय  बहुत सराहनीय है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

26 November at 11:28 · (श्री ध्रुव गुप्त के पटल से साभार)
कल शाम चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्म उत्सव में दर्शकों से खचाखच भरे मोतिहारी नगर भवन में मेरी कहानी पर आधारित नाटक 'आरंभ' का मंचन मेरे लिए एक सुखद अनुभव था। नाटक की दर्शक दीर्घा में हिन्दी फिल्म और टेलीविजन के प्रख्यात अभिनेता श्री अखिलेन्द्र मिश्रा और फिल्म निर्देशक श्री कमलेश मिश्र भी शामिल थे जिनकी आतंक के मानवीय पक्ष पर अगले महीने आने वाली फ़िल्म 'आजमगढ़' की बेसब्री से प्रतीक्षा है।
बहुत शुक्रिया, अक्षरा आर्ट्स, नाटक के निर्देशक अजित कुमार और कार्यक्रम के संयोजक गुलरेज़ शहज़ाद !
.......

प्रस्तुति - बेजोड़ इंडिया ब्लॉग
समाचार और छायाचित्र  - सुभाष कुमार,  विक्रांत चौहान
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@gmail.com

\Our Shortfilm "Apeksha" Grabbed Best Film, Best Director, Best Cinematographer & Best Editor awards in Champaran Film Festival!🏆Big big congratulations to the director of this film Manish Kumar Pran. (Vikrant Chauhan)




फिल्म 'दान' के प्रमुख स्तम्भ


 

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.