**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Friday, 13 October 2017

सांस्कृतिक परिक्रमा अंक 13.10.2017 (Cultural Roundup by Bihari Dhamaka)

Blog pageview last count- 37345 (See the latest figure on computer or web version of 4G mobile)
नोट: इस पोस्ट में कुछ चित्र दुर्गा पूजा के समय के भी हैं.  सांस्कृतिक परिक्रमा में पूरे विश्व में होनेवाले बिहारी कार्यक्रमों को शामिल जाता है. आप अपने कार्यक्रमों के चित्र संक्षिप्त  विवरण के साथ ईमेल द्वारा  hemantdas_20011@yahoo.com  पर या बिहारी धमाका ब्लॉग के मुख्य पृष्ठ पर सबसे ऊपर लिखे व्हाट्सएप्प नम्बर या Hemant Das Him को फेसबुक मेसेज द्वारा भेज सकते हैं.

jawed Akhtar in the dress of Bapu, Tanwir Akhtar (Left of him) and others after the presentation of solo play "Baapu' by Natmandap at Kalidas Rangalaya, Patna on 11.10.2017 / समीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में यहां देखिये  https://biharidhamaka.blogspot.in/2017/10/bapu-staged-by-nat-mandap-in-patna-on.html?m=1

Team of the play 'Bapu' after the presentation on 12.10.2017






हिंदुस्तान (मुजफ्फरपुर, 12.10.2017)

Angika movement

कासिम खुरशीद माइक पर जबकि डॉ.अनिल सुलभ और अन्य मंचासीन
Add caption
.
दुर्गा पूजा में डाकबंगला चौराहा के पास पटना में डायनासोर और भयावह जानवर की इलेक्ट्रोनिक प्रतिमा






Maanbardhan Kanath- 5 Oct-  एक बार फिर - दो श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार पाकर कृत-कृत्य हूँ - 'वैज्ञानिक विषयों पर लेखन' एवं 'काव्य-पाठ' प्रतियोगिता- माँ वागीश्वरी के आशीर्वाद एवं आप सभी शुभेच्छुओं की शुभकामनाओं का प्रतिफल है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त कवयित्री सरिता शर्मा के हाथों से पुरस्कृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. साथ में हैं टाईफैक के कार्यकारी निदेशक, प्रभात रंजन जी, कवि रासबिहारी गौड़, पत्रकार सुधीर मिश्र,पंकज प्रसून एवं नीलोत्पल मृणाल.
स्थान : आईआईटी, दिल्ली का प्रेक्षागृह (नीचे का एक चित्र भी देखें)


प्रसिद्ध लोकागायिका नीतू नवगीत

रंगकर्मियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर प्रेमचंद रंगशाला (पटना) में चल रहे सत्याग्रह का आठवाँ दिन

12 अक्टूबर,दानापुर l स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज नगर परिषद ,दानापुर निजामत के सौजन्य से प्रदेश की बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था मंथन कला परिषद् के कलाकारों ने बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी लिखित और अमरजीत शर्मा निर्देशित "इज़्ज़तघर" नुक्कड़ नाटक के तीन प्रदर्शन दाउदपुर के बजाजा गली ( वार्ड - 1)दाउदपुर बगीचा ( वार्ड - 2) और वार्ड -3 में सूर्य मंदिर सुरक्षा बाँध के पास किया गया . नाटक के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि खुले में शौच उत्सर्जन से उत्पन्न प्रदूषण के कारण घातक रोग खुद मानव जीवन के लिए संकट का कारण बन सकता है। ।भाग लेने वाले कलाकारों में अमन कुमार,विवेक कुमार, अंजलि शर्मा , विजया राजलक्ष्मी ,चन्दन कुमार व संजीत कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं। श्यामाकांत और जीतेन्द्र के संगीत दर्शकों को खूब प्रभावित कियाl कार्यक्रम में वार्ड पार्षद आशा देवी , सुग्गी देवी, लवंगी देवी और बड़ी संख्या में लोग उपास्थित थें.


हाल ही में कालिदास रंगालय में मंचित नाटक के कलाकार. पुलिस की वर्दी में हैं निर्देशिका विधु बाला.नाटक में सभी कलाकारों के साथ-साथ गणेश की मूर्ति में थे एक बालक जो सिर्फ धोती पहने दिख रहे हैं. मंचन सफल रहा.




कैलाश झा किंकर एक कार्यकरम में


डॉ.अनिल सुलभ,डॉ.शंकरप्रसाद और अन्य गणमान्य मंचासीन

बिहार के सुदूर क्षेत्र में दुर्गा पूजा

बिहार के सुदूर क्षेत्र में दुर्गा पूजा

नीचे प्रस्तुत हैं दिल्ली में मिथिलांगन के रजत जयनती समारोह के भव्य कार्यक्रमों का फुल वीडियो.अवश्य देखें.

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.