**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Wednesday 4 October 2017

सांस्कृतिक परिक्रमा अंक 5.10.2017 (Cultural Roundup by Bihari Dhamaka)

Blog pageview last count- 35985 (Chcek the latest figure on computer or web version of 4G mobile)
नोट: सांस्कृतिक परिक्रमा में अपने कार्यक्रमों को शामिल करवाने हेतु फोटो और संक्षिप्त विवरण ईमेल  से भेजें जिसके लिए आईडी है - hemantdas_2001@yahoo.com / आप Hemant Das Him के फेसबुक मेसेजबॉक्स में भी सामग्री भेज सकते हैं

पालीगंज।बिहार के चर्चित नाट्य संस्था"एकजूट" एवं रंगमहल पालीगंज के रंगकर्मीयो के द्वारा पालीगंज बाजार में गाॅधी जी के रूप में पैदल मार्च किया गया. गाॅधी जी के रुप में रंगकर्मीयो का काफिला पालीगंज थाना, अस्पताल स्कूल एवं पुरे पालीगंज बाजार में भ्रमण कर लोगों को स्वछता के बारे में बताया और कुड़ा कचरा हमेशा कुड़ेदान में डालने की अपील की। पालीगंज हाई स्कूल के मैदान में अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पदाधिकारी पालीगंज ने गाॅधी जी को मल्यार्पण कर स्वागत किया और "एकजूट" के रंगकर्मीयो के इस प्रयास को सराहा। उसके बाद ये काफिला पी०एन०के० काॅलेज अछुआ पहूंचा जहां मगही साहित्य सम्मेलन में उपस्थित साहित्यकारो को भी साफ-सफाई की जानकारी दी। कलाकारों में सोनु कुमार (गाॅधी जी), रजनी कान्त कुमार,संजीत,पुजा,प्रिया, अम्बुज, नीतीश, अभिषेक,शशि भूषण, दीपू,वरूणआदि उपस्थित थे।वहीं संस्था के महासचिव अमन कुमार ने बताया कि पटना जिला के गाँव जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा ओर नशा मुक्ति के बारे मे नाटक इज्ज़त घर की प्रस्तुति करेंगे
 



Hindustan ke vikhyat shayar Sanjay Kumar Kundan ki nayi kitab

Pratibhashali puraskrit yuva kavi Pratyush Chandra Mishra ki nayi pustak

समस्तीपुर, बिहार के नगर भवन में विद्यापति परिषद् के द्वारा विद्यापति पर्व समारोह -2017आयोजित हुआ जिसमें महामहिम केसरी नाथ त्रिपाठी जी की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद लग गया। 04:10:2017की संध्या में कविगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता डा0 भीमनाथ झा ने की ।मुख्य अतिथि के रूप में डा0 बुद्धि नाथ मिश्र, विशिष्ट अतिथि ईश्वर करुण,कैलाश झा किंकर ,गणेश झा आदि मंचस्थ थे।मंच संचालन अमलेन्दु शेखर पाठक ने किया। कविता पाठ करने वालों में उपरोक्त कवियों के अलावे डा0 अवधेश झा,डा0 एस0एन0 झा,परमान्द झा,विजयव्रत कंठ,डा0गगन देव चौधरी, कल्प कवि,परमान्द प्रभाकर,एवम् राम पुनीत ठाकुर प्रमुख थे। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम में ममता ठाकुर ने दर्जनों विद्यापति गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मिथिला शारदीय दुर्गा पूजा समिति, इंदर इन्कलेव, किरारी, नई दिल्ली द्वारा २९.०९.२०१७ (नवमी रात्रि) क मिथिलांगन संस्था के मैथिली भाषा लेल २५ बरख स' कएल गेल काज लेल सम्मानित कएल गेल। मंच पर मिथिलांगनक मिडिया सहप्रभारी श्री हृदय नारायण मिश्रा जी सेहो उपस्थित छलाह।

Chandana Datta  of vill. Ranti Madhubani receivng the honour
 

Begusarai

Hindi poet (shayar) Samir Parimal getting honour




लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच द्वारा लाल बहफूर शास्त्री की 113वीं जयन्ती का भव्य आयोजन रविन्द्र भवन, पटना में हुआ। उद्घाटनकर्ता थे त्रिपुरा के भूतपूर्व राज्यपाल डी. एन. सहाय एवं मुख्य अतिथि थे पद्मश्री नरेंद्र प्रसाद। विशिष्ट अतिथि थे - रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ बी बी सिन्हा, वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, बी एन मंडल विवि के पूर्व कुलपति विश्वनाथ प्र सिन्हा, पटना के ट्रैफिक एस पी पी के दास, दूरदर्शन की उपनिदेशक रत्ना पुरकायस्थ आदि। इस अवसर पर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संयोजन किया लाल बहादुर विचार मंच के संयोजक अजय वर्मा ने जबकि संचालन किया राजीव रंजन ने। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले 6 लोगों को सम्मानित किया गया - वी. एन. दास, डॉ. दिवाकर तेजस्वी, कमल नयन श्रीवास्तव, समीर परिमल, नीरज कुमार, राहुल श्रीवास्तव

Doordarshan- Bihar Producer S. P. Singh :दिनांक 06 अक्टूबर 17 को शाम 6 बजे कार्यक्रम 'सरोकार' के अंतर्गत बुजुर्गों की समस्याओं पर आधारित "ढलते सूरज का दर्द" मेरे साथ डी डी बिहार पर।


फुलवारी शरीफ में ",बापू तेरे देश में " 2,अक्टूबर , फ़ुलवारी शरीफ .आज बापू जयंती के शुभ अवसर पर प्रदेश की बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था मंथन कला परिषद् द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी प्रमोद कुमार त्रिपाठी निर्देशित नाटक " बापू तेरे देश में"का मंचन खोजाई इमली मज़ार के पास किया गया l नाटक के माध्यम से यह दिखलाया गया कि दुनिया को मानवता का मार्गदर्शन देने वाले बापू के देश में आज भी उनके आदर्शों की अनदेखी हो रही है l दहेज़,नशा,बाल - विवाह ,भ्रष्टाचार ,स्वचछता आदि से मुक्ति लिए बापू का यह देश आज भी छटपटा रहा है.हम बापू के स्वभाव के विपरीत अपने कर्तव्य से विमुख होते जा रहे हैँ .नाटक जनसमुदाय को बापू के आदर्शों पर चलने को प्रेरित करता है.कलाकरों में अमन कुमार ,भीम कुमार ,राजेश शर्मा , अनिरुद्ध कुमार सिन्हा vऔर विवेक कुमार ने हमेशा की तरह अपने अभिनय से प्रभावित किया .शत्रुध्न सलोना के गीत - संगीत को दर्शकों ने खूब सराहा .उक्तअवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी ज्ञानी प्रसाद के अलावे काफी संख्या में दर्शक मौजूद थें.





Renowned singer Nitu Kumari Navageet


Alok Dhnwa payiing tribute to  the actor Tom Alter

prasiddh lekha Hrishikesh Sulabh karyakram 'Satyagrah' me bolate hue

karyakram Satyagrah, Premchand Rangshala, Patna pic-1




Prof Shiv Narayan (Sampadak - Nai Dhara) sahityakar Aravind Paswan ke sath. Aravind ki paanch kavitayen chhapi hain.
Dr. Shankar Prasad and his fan while new museum in Patna is being inaugurated




No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.