कविता /Poem- 1
एक लड़की सोचती है / A girl thinks
रोहित ठाकुर / Rohit Thakur
एक लड़की सोचती है
दुनिया इस लिये बदरंग है
क्योंकि उसके लाल
नीले और गुलाबी रंग की
रीबन खो गयी है
A little girl thinks
That this world is faded
Since she has lost
Her ribbons coloured Red
Blue and pink
एक लड़की सोचती है
माँ के माथे की बिंदी
के खो जाने से
सूरज कम लाल उगता है
A girl thinks
That if her mother
Loses the bindi on her forehead
And this is why
The sun rises with less redness
एक लड़की सोचती है
उसके फ्राॅक पर टंके सितारों
के टूटकर गिरने से
उसके पिता की हँसी खो जाती है
A girl thinks
That if the stars studded on her frock
Is broken
Her father loses his laughter
एक लड़की सोचती है
रोटी के बारे में
और चाँद के साथ
आँख मिचौली खेलती है.
A girl thinks
About her bread
And plays hide and seek
With the moon.
कविता / Poem -2
प्रेम
उन दोनों ने एक दूसरे को कई साल फूल भेजे
एक - दूसरे के लिये कई नाम रचे
There was love between both of them
But that was not direct
Both sent flowers to each other for years
Called out each other by numerous names
वे शहर बदलते रहे और एक दूसरे को याद करते रहे
वे कई-कई बार अनायास चलते हुए पीछे मुड़कर देखते थे
उन्होंने कई बार गलियों में झांक कर देखा होगा
They changed their cities but remembered each other
Many a time they stalled and turned back
Just to take a glimpse of each other
Many a time they must have peeped into the streets
पिछली सदी में वे बारिश बने
फिर किसी सफेद फूल पर गिरते रहे
Many centuries past after that
Both of them became mountains
And turned into rainfall in last century
I am sure that
In this century they became dewdrops
And kept dripping on some white flowers.
...........
कवि /Poet - रोहित ठाकुर / Rohit Thakur
Translated into English by - hemant Das 'Him'
E-mail: editorbiharidhamaka@yahoo.com
कवि का परिचय:
नाम रोहित ठाकुर
जन्म तिथि - 06/12/ 1978
शैक्षणिक योग्यता - परा-स्नातक राजनीति विज्ञान
विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित , विभिन्न कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ
वृत्ति - सिविल सेवा परीक्षा हेतु शिक्षण
रूचि : - हिन्दी-अंग्रेजी साहित्य अध्ययन
पत्राचार :- जयंती- प्रकाश बिल्डिंग, काली मंदिर रोड
संजय गांधी नगर, कंकड़बाग , पटना-800020, बिहार
मोबाइल नंबर- 9570352164
|
कवि - रोहित ठाकुर / Poet- Rohit Thakur |
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.