आद्या और पल्लवी विश्वास द्वारा मोहक नृत्यों का प्रदर्शन भी हुआ
बच्चों ने भी नृत्यकला का प्रदर्शन किया
विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर 29.4.2019 को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुँआ, पटना में नृत्य प्रदर्शन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नृपेंद्र नाथ गुप्त जी ने की।
निर्णायक की भूमिका में रहे कई नृत्यविधाओं में निष्णात सम्राट आद्या ने मणिपुरी शैली में "प्रकृति संरक्षण" पर केंद्रित नृत्यरचना भी प्रस्तुत की जिसे देखकर सभी खूब प्रभावित हुए वहीं सबसे अंत में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की कलामंत्री 'कलानेत्री' डॉ.पल्लवी विश्वास ने कथक शैली में ठुमरी पर नृत्य किया जिसमें जीवन दर्शन स्वरूप आत्मा से परमात्मा के मिलन निमित्त बने काया को ससुराल और उससे मुक्ति को पीहर बताते हुए "सँइयाँ निकस गये मैं न लड़ी थी" पर नवरस भाव प्रस्तुत कर अपने नृत्यार्जित वैदुष्य से विस्मित किया।
विश्व नृत्य दिवसोपलक्ष्य पर बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा 27/4/19 को आयोजित शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों और 3 महाविद्यालयों के 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया !जिसमें कुल 4 श्रेणियों में रवीन्द्र बालिका विद्यालय ने 3,सेंट कैरेंस ने 3,लोयला ने 2,रेडियंट ने 2,सेंट माइकल,डीपीएस, सेंट डॉमिनिक,नॉट्रेडेम,इंटरनेशनल एमिटी ,ज्ञान निकेतन,डीएवी,इग्नू और अरविन्द महिला कॉलेज ने 1-1 पुरस्कार जीते।
श्रेणीगत पुरस्कृतों की सूची
अ)5-12 वर्ष―
प्रथम:
अनुष्का अग्रवाल एवं गायत्री तेजस्विनी
द्वितीय:
हिमांगी शाह
तृतीय:
संजीता
सांत्वना:
आहाना सिंह, शिवांगी झा
ब)13-20वर्ष―
प्रथम:
स्निग्धा प्रिया एवं वंशिका रानी
द्वितीय:
शांभवी राज
तृतीय:
अराधना त्रिवेदी
सांत्वना:
आशी सिन्हा
स)21-35वर्ष―
प्रथम:
पुष्पांजलि कुमारी
द्वितीय:
प्रीति
द)समूह ―
प्रथम:
उपासना एवं समूह
द्वितीय:
आहाना एवं समूह
तृतीय:
आरती एवं समूह
निर्णायक मंडल में थे:― सर्वश्री सम्राट आद्या, मीनाक्षी झा बनर्जी और आचार्य आनंद किशोर शास्त्री।
29/4/19 सोमवार को शाम 5 बजे से वरिष्ठ नृत्यशिल्पियों-गुरुओं यथा-सम्राट आद्या, मीना सिंह ,यामिनी शर्मा, कलानेत्री पल्लवी विश्वास व युवा नर्तक आयुर्मान यास्क का विशेष नृत्य प्रदर्शन होना तय था।एवं सभी प्रथम आए प्रतिभागियों का भी पुनः प्रदर्शन होनेवाला था!
स्वर्ण, रजत,ताम्र पदकों ,उपहारों के साथ सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्रों से पुरस्कृत करनेवाले थे वरिष्ठतम कलासंरक्षक श्री एल.एन.पोद्दार ,डॉ.अनिल सुलभ । इस प्रतियोगिता में निर्णायक रहे विभूतियों का अभिषेकाभिनंदन करनेवाली थीं कार्यक्रम संयोजक एवं सम्मेलन की कलामंत्री डॉ. पल्लवी विश्वास।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पूर्वनिर्धारित सूची में कुछ परिवर्तन भी हुए।
....
सूचना स्रोत - पल्लवी विश्वास
छायाचित्र सौजन्य - पल्लवी विश्वास
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल कर सकते हैं- editorbejodindia@yahoo.com
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.