जनाब हफीज़ कुरैशी ने बताया कि वो पश्छिम दरवाजा,\ पटना सीटी स्थित हज़रत छाता बाबा रहमुतुल्ला की प्रसिद्ध दरगाह के मुख्य पुजारी हैं. दरगाह एक प्याऊ का संचालन भी करती है जो सालों भर प्यासों को साफ पानी पिलाती है..साथ में खड़े हैं चायवाले और 'ऑटोरिक्शावाली' नामक भोजपुरी फिल्म के अभिनेता रंजीत सिंह चौरसिया. हफीज कुरैशी जी ने यह भी बताया कि वो जनता दल (युनाइटेड) पार्टी के पटना नगर के महासचिव भी हैं.

