'त्रिवेणी' (हिंन्दी काव्य-संग्रह) पटना पुस्तक मेले में आधे मूल्य पर यानी मात्र रु.75/= प्रति में उपलब्ध है. यह 'साहित्य भंडार' नाम के स्टॉल पर है जो 'कितबघर प्रकाशन' के सामने 'राजपाल एण्ड सन्स' के स्टॉल से सटा है. पुस्तक मेला गाँधी मैदान, पटना में चल रहा है और 15 दिसम्बर,2015 तक चलेगा.
|
'त्रिवेणी' रखी है 'साहित्य भंडार' स्टॉल में |
|
"हरि ओम हरि" और "रम्भा हो.." गानेवाली उषा उथप का हस्ताक्षर पुस्तक 'त्रिवेणी' पर |
|
यही है 'साहित्य भंडार' का स्टॉल जहाँ' 'त्रिवेणी' पुस्तक उपलब्ध है. |
|
'त्रिवेणी' स्टॉल में शुरुवाले टेबल पर ही रखी दिख रही है. |
|
दाहिनी तरफ 'राजा पॉकेट बुक्स' के बाद 'राजपाल एण्ड सन्स' और फिर 'साहित्य भंडार' जहाँ 'त्रिवेणी' रखी है |
|
दाहिनी तरफ कोने में है 'साहित्य भंडार' स्टॉल जहाँ 'त्रिवेणी' रखी है |
|
इसी 'किताबघर प्रकाशन' के सामने कोने में जाना है आपको
|
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.