Blog pageview last count- 38017 (Latest figure on computer or web version of 4G mobile)
हर किसी में कोई न कोई कला-प्रतिभा छुपी होती है बस उसे चाहिए थोड़ा अवसर और प्रोत्साहन. मौका था दिवाली मिलन का सामयिक परिवेश क्लब के सदस्यों ने इसका भरपूर लाभ उठाया. उनकी संगीत, रंगोली और खेल प्रतिभाओं से दीपावली का उल्लास कई गुणा बढ़ गया और पूरी फिजाँ महक उठी. साथ ही सभी ने संकल्प लिया प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का. अनेक महिला कलाकारों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया और प्रसिद्ध शायर कासिम खुरशीद और समीर परिमल ने विजेताओं को सम्मानित किया.






उल्लास के साथ सदस्यों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन

सामयिक परिवेश क्लब की ओर से दिनांक 16 अक्टूबर 2017 दिन सोमवार को होटल समर्पण नेस इन में दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में क्लब की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा, सचिव विभा सिंह, समीर परिमल, क़ासिम ख़ुर्शीद आदि मौजूद रहे। इसमें सदस्यों ने दीपमाला से सजावट करते हुए नृत्य-संगीत,रंगोली प्रतियोगिता एवं कई गेम का आयोजन किया तथा लज़ीज़ व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर सामयिक परिवेश द्वारा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संकल्प लिया गया।
सदस्यों ने इस रंगारंग समारोह में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। रंगोली में शुभ्रा शर्मा, आशा, दिव्या, अंजनी आदि; संगीत एवं नृत्य में नीतीश निराला, रिक्की, अर्चना, साधना-भूषण आदि; गेम में सोनी सहाय, मीनू गुप्ता, नीतू झा, नीतू कुमारी आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों ने खूब धमाल मचाया। मंच संचालन निशा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन विभा सिंह ने किया।
उपस्थित लोगों में प्रीति सेन, विभा रानी श्रीवास्तव, रामनाथ शोधार्थी, हेमंत दास 'हिम' आदि भी थे जिन्होंने कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया। कुल मिलाकर यह समारोह एक यादगार उत्सव रहा.
................
रिपोर्ट के लेखक - हेमन्त दास 'हिम'
फोटोग्राफर - हेमन्त 'हिम' एवं कासिम खुरशीद
फोटोग्राफर - हेमन्त 'हिम' एवं कासिम खुरशीद
प्रतिक्रिया भेजने हेतु ईमेल आईडी- hemantdas_2001@yahoo.com
![]() |
Add caption |






No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.