बिहारी धमाका ब्लॉग के भोजपुरी पेज पर 'कहल-सुनल' के स्तम्भकार
परिचय दास को सम्मान से हम सब गौरवान्वित
जाने-माने भोजपुरी-हिंदी निबंधकार, कवि, आलोचक परिचय दास को राष्ट्रीय स्तर पर '' माटी के लाल सम्मान '' दिया गया है. परिचय दास का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ ज़िले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के रामपुर देवलास गाँव में हुआ. उनको यह सम्मान आइडिया कम्युनिकेशन , शिब्ली कालेज व मजलिस फ़ख़्र-ए- बहरैन की ओर से संयुक्त रूप से आजमगढ़ में दिया गया. यह सम्मान परिचय दास को भोजपुरी व हिंदी निबंधों , कविता व आलोचना में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया. परिचय दास की 25 से अधिक रचनाएं प्रकाशित हैं . वे मैथिली-भोजपुरी अकादमी एवं हिंदी अकादमी, दिल्ली के सचिव रह चुके हैं.
हिंदी व भोजपुरी निबंध , कविता, आलोचना को भारतीय स्तर पर एक नयी तमीज , नयी गरिमा , नयी दृष्टि परिचय दास ने दी है. भोजपुरी -हिन्दी के द्विभाषी 11 से ऊपर कविता-संग्रह प्रकाशित हैं. इन्होंने भोजपुरी कविता को एक नया पथ ,एक नया पाठ दिया है, यह कविताओं की भाषा , उस में निहित संवेदन , बिम्ब , किसान व वंचित की पक्षधरता, तथा नवाचरण से जाना जा सकता है. कविताओं में नए समय के जटिल शहरी प्रत्ययों को भी गति एवं विन्यास कुछ इस तरह मिला है कि वे अपने वर्तमान को ठीक से समझने -बूझने का सबब बन जाती हैं. इनकी जीवनी एवं रचनाएं अनेक विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं. हिन्दी अकादमी, दिल्ली शासन तथा मैथिली-भोजपुरी अकादमी , दिल्ली शासन के सचिव रहे हैं. मैथिली-भोजपुरी पत्रिका -- ''परिछन '' के संस्थापक संपादक तथा हिन्दी पत्रिका --'' इंद्रप्रस्थ भारती '' के संपादक रहे हैं . भोजपुरी -हिन्दी में परिचय दास जी की लिखित -सम्पादित पुस्तकों की संख्या २५ से ऊपर हैं . इन में कविता, आलोचना, निबंध , टिप्पणी , लोक-चिंतन, संस्कृति -समीक्षा आदि हैं. देश के प्रमुख समाचार-पत्रों में नियमित लेखन करते रहते हैं. बिहारी धमाका ब्लॉग के भोजपुरी पेज पर इनका 'कहल-सुनल' स्तम्भ काफी लोकप्रिय रहा है.
........
परिचय दास से संपर्क : 09968269237
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.