Pages

Sunday, 23 August 2020

कोरोना काल में सुरेंद्र पासवान की मिथिला पेंटिंग और कलाकृतियाँ

कला और तकनीक का अनोखा संगम 

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Bejod India /  यहाँ कमेंट कीजिए  / Latest data- Covid19 in Bihar)


श्री उदय शंकर पासवान उर्फ श्री सुरेंद्र पासवान एक प्रतिष्ठित और पुरस्कृत कलाकार हैं मधुबनी पेंटिंग के जिसे अब मिथिला पेंटिंग भी कहा जाता है. इन्होंने कोरोना काल में मास्क आदि पर मिथिला पेंटिंग कर उत्पादित किया तो मुंहमांगे दाम पर बिकता गया. साथ ही इन्होंने एक होम थिएटर भी बनाया है क्योंकि इन्होंने आईटीआई का पूरा कोर्स किया हुआ है. इस होम-थिएटर के माध्यम से ये मिथिला पेंटिंग को देश-विदेश में प्रचारित करना चाहते हैं. इसकी विशेषता यह है कि इसमें लगनेवाले सारे पार्ट-पुरजे इन्होंने खुद बनाए और सर्किट भी खुद तैयार किया है.  ये मिथिला पेंटिंग को प्रदर्शित करनेवाले होम थिएटर को अपने विशिष्ट प्रयोग के तौर पर किसी प्रतिष्ठित रिकॉर्ड बुक में अंकित करवाना चाहते हैं. 

(उपर्युक्त जानकारी श्री सुरेंद्र पासवान से दूरभाष वार्ता के आधार पर दी गई है)

नीचे प्रस्तुत है श्री सुरेंद्र पासवान की कलाकृतियों एवं उनके द्वारा बनाए गए होम-थिएटर के कुछ चित्र......

.......

रपट की प्रस्तुति - हेमन्त दास 'हिम'
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com







































No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.