वेस्टर्न डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कथक भी सीख रहे हैं बच्चे
नाटक, काव्य लेखन पर परिचर्चा, और व्याख्यान और संगीत
पटना 21/05/2019 : 43 डिग्री के पारा चढ़े गर्मी में भी शिक्षायतन प्रांगण में चल रहे हैं "तुम और हम" समर कैंप -2019 में बड़े उत्साह पूर्ण बच्चे एक से एक एक्टिविटी सीख रहे हैं। सुबह 6:30 से 11: 30 तक चलने वाले कैंप में सभी विधाओं को मिलाकर लगभग 85 प्रतिभागी योगा, मार्शल आर्ट्स, वेस्टर्न डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कथक सीख रहे है। साथ ही मस्ती और गेम उनके मनोरंजन के साथ उत्सुकता को और बढ़ा रहे।
हर विधा के लिए अलग अलग विशेषज्ञ मौजूद है।
कार्यशाला के दूसरे दिन, बच्चो को ध्यान और योग के महत्व को प्रायोगिक रूप में बताया गया।
आर्ट ऑफ सेल्फ डिफेंस, मार्शल आर्ट की कार्यशाला का मुख्य विषय था।
तत्कार और थाट की बारीकीयो को बताकर कथक कार्यशाला की शुरुआत हुई।
रंगाकृति, चित्रकला विभाग में कीर्ति किरण चित्रकला शिक्षिका ने बच्चो को अब्सट्रक ड्राइंग को कैनवास पर बनाना सिखाया।
कार्यशाला संयोजिका यामिनी (कथक नृत्यांगाना) ने बताया की आने वाले समय में कैंप में और भी एक्टिविटी और रोमांच होने है। जैसे नेचर, लाइफ, स्ट्रीट लाइफ पर लघु फिल्म बनाई जाएगी। नाटक, काव्य लेखन पर परिचर्चा, और व्याख्यान, संगीत और पौधा रोपण और पेड़ - पोधो के गुणकारी लक्षण को बच्चें जान सकेंगे।
......
आलेख -यामिनी
पता - संगीत शिक्षायतन, काली मंदिर रोड, हनुमान नगर, कंकर, पटना -20
मोबाइल नंबर - 9835005666
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.