कुछ दिनों पहले उर्दू डायरेक्टरेट, बिहार सरकार की ओर से मोहतरमा परवीन शेर साहिबा के सम्मान में एक बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन बिहार उर्दू अकादमी में किया गया। एक बेहतरीन मुशायरा हुआ और उनके नज़्म संग्रह "बेकरानियाँ" का लोकार्पण किया गया,उन्हें एक प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
मोहतरमा परवीन शेर साहिबा ने बताया की वो कनाडा में रहती थीं पर अब बच्चों के पास अमेरिका में आकर रह रहीं हैं, ये उर्दू और अंग्रेजी की मशहूर शायरा हैं, उनकी कई किताबें छप चुकी हैं और दुनिया के 42 देशों में इनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लग चुकी है। गीत - संगीत की दुनिया में भी जानी जाती हैं। उन्होंने यह भी बताया की इन सब से इन्हें जो लाखों डॉलर की आमदनी होती है उस रक़म को ये यूनीसेफ में गरीब बच्चों के उत्थान के लिए दान कर देती हैं और उनसे यह जानकार और भी ख़ुशी हुई कि ये ये पटना, बिहार की हैं।
इस खास मौके पर उर्दू विभाग के सचिव जनाब इम्तियाज अहमद करीमी, जनाब एजाज़ अली अरशद, जनाब शफी मशहदी ,अलीमुल्लाह हाली के अलावा मशहूर शायर मो. नसीम अख्तर ,निकहत आरा, शमा कौसर, मासूमा खातून इत्यादि मौजूद थे।
...
आलेख - मो. नसीम अख्तर
छायाचित्र सौजन्य - मो. नसीम अख्तर
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.