दिल्ली से आयी दृष्टिबाधित छात्राओं ने प्रस्तुत की सरस्वती वन्दना
आज दिनांक 4 जनवरी 2019 को दृष्टिहीनों के सम्राट रॉबर्ट लुई ब्रेल की 210वीं जयंती समारोह का आयोजन ज्वाइंट आर्गेनाईजेशन (ब्रेल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड ट्रेनिंग (बीआईआरटी) पटना, राष्ट्रीय दृष्टिहीन युवा संघ शाखा, दरभंगा, बिहार एवं सारण प्रमंडलीय नेत्रहीन संघ, छपरा) के द्वारा बी. एन. कॉलेज सभागार, पटना में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के विशिष्ठ प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन तथा रॉबर्ट लुई ब्रेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया जिनमें बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, विधायक श्याम रजक, विधायक संजीव चौरसिया, समाज कल्याण विभाग निशक्तता के आयुक्त डॉ. शिवाजी, नेता चन्देश्वर कु. चंद्रवंशी, हड्डी एवं पोलियो विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार, भोजपुरी अभिनेता और नेता अमित कुमार मंगल शामिल हुए। साथ ही प्रमुख लोगों में शोभित कुमार यादव, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय दृष्टिहीन युवा संघ, दिल्ली, डॉ. राजकिशोर प्रसाद, प्राचार्य, बी. एन. कॉलेज, पटना, विजय कुमार भास्कर, अध्यक्ष (बीआईआरटी) उपस्थित थे।
इस अवसर पर देश के विभिन्न भागों से आये दिव्य अंगों वाले विशेष व्यक्तियों (दृष्टिबाधित) ने सर लुई ब्रेल की जीवनी पर चर्चा की साथ ही दृष्टिहीनों की समस्या पर सरकार का ध्यानाकृष्ट किया।
दिल्ली से आयी दृष्टिबाधित छात्राओं ने सरस्वती वन्दना की और अन्तरज्योति विद्यालय, पटना की छात्राओं ने स्वागत गान से सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन वीणाश्री हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष ((बीआईआरटी) ने किया ।
....
आलेख - वीणाश्री
छायाचित्र सौजन्य - बीआइआरटी
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.