Pages

Monday, 12 February 2018

लेख्य मजूषा की मासिक गोष्ठी दूसरा रविवार -11.2.2018 को पटना में संपन्न

खूबसूरत संस्मरण, कहानियों एवं लघुकथा का पाठ 

संस्था लेख्य-मंजूषा की साहित्यिक प्रस्तुति सह प्रतियोगिता पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में अपराह्न दो बजे से आयोजित की गई। गोष्ठी में संस्मरण, कहानी तथा लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता लघुकथाकार डॉ सतीश राज पुष्करणा ने किया । समीक्षक लेखिका श्रीमती संजु शरण और निर्णायक की भूमिका में डॉ कल्याणी कुसुम सिंह थी। कवि तथा पेशे से बैंकर संजय कुमार 'संज' और चर्चित शिक्षाविद् श्रीमती कृष्णा सिंह ने अपने अंदाज में बहुत ही खूबसूरत संस्मरण पढ़े ।

इस मौके पर डाॅ सुधा सिन्हा, श्रीमती वीणाश्री हेम्ब्रम, ई. गणेश जी बागी, कवि-कथाकार सिद्धेश्वर जी, प्रेमलता सिंह, रंजना सिंह, प्रतिमा सिन्हा, एकता कुमारी, ज्योति मिश्रा तथा नेहा नूपुर ने लघुकथा एवं कहानी पढ़ी। श्रीमती विभा रानी श्रीवास्तव, संगीता गोविल व कमला अग्रवाल जी की कहानी भी अन्य सदस्यों द्वारा पढ़ी गई । कार्यक्रम में दिल्ली से आये पम्मी सिंह, हरियाणा की शशि शर्मा ख़ुशी, झारखंड की अनीता मिश्रा, बनारस की मनिबेन द्विवेदी और डॉ.पूनम देवा भी उपस्थित थीं.

मंच का संचालन शायर एवं लेखक मो. नसीम अख्तर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वीणाश्री हेम्ब्रम ने किया। हिंदी के क्षेत्र में संस्था लेख्य - मंजूषा हर समय अपना योगदान दे रही है।
.....
आलेख सौजन्य - मो. नसीम अख्तर
छायाचित्र सौजन्य- मो. नसीम अख्तर 







No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.