राजकुमार भारती एक स्वरचित गीत गाते हुए |
मित्रों , भोजपुरी न सिर्फ बिहार की सर्वाधिक लोकप्रिय भाषाओं में है बल्कि यह उत्तर प्रदेश, सम्पूर्ण भारत, मोरीशस, त्रिनिनाद आदि देशों में भी अलग-अगल मिठास के साथ बोली जाती है. हमें यह कहते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारे ब्लॉग पर भोजपुरी को समर्पित एक नया पेज आरम्भ किया जा रहा है जो भोजपुरी के बेताज बादशाह राष्ट्रीय स्तर के अति-प्रसिद्ध कवि-लेखक और भोजपुरी-मैथिली अकादमी, दिल्ली के पूर्व सचिव श्री परिचय दास उर्फ़ रविन्द्रनाथ श्रीवास्तव की रचनाओं पर आधारित होगा. श्री परिचय दास ने इस हेतु न सिर्फ सहमति दे दी है बल्कि अपनी पहली रचना भी भोजपुरी में दे दी है जिसे हम उनके परिचय के साथ भोजपुरी पेज पर दे रहे हैं जो उन्हीं के नाम पर रखा गया है. भोजपुरी पेज का लिंक बिहारी धमाका ब्लॉग के मुख्य पेज के शीर्षक के नीचे है. जहां Bhojpuri page लिखा है वहाँ क्लिक करके देखिये. आशा है भोजपुरी के चाहनेवाले आप सभी इसे अवश्य पसंद करेंगे. धन्यवाद.
..........
अपनी प्रतिक्रिया हमें hemantdas_2001@yahoo.com पर भेजें.
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.