(हिन्दी में नीचे पढ़ें)
Humanity above all communal and family interests
सम्प्रदाय और परिवार से ऊँची मानवीयता
Madhyam
Foundation presented the play 'Nadi Ka Pani' in Kalidas Ranglaya, Patna on
15.6.2017. It was directed by Dharmesh Mehta and written by Dr. Chaturbhuj.The
play showed the struggle of poor farmers for getting the water of the river
Rekha. The zamindar Yashwant Rau has ordered not to give water of river to
them. Notwithstanding being from Muslim community, Rahmat Ali a henchman of
Yashwant Rau always thinks for the welfare of the poor farmers and saves their
interest even at the cost of his life. Zamindar is cooperating with the British
rule in the exploitation of the farmers whereas the queen is opposed to it.
Even though opposing the views of her husband she discharges all of her duties.
When British commander orders his men to arrest her she is not frightened. At
the end, the British commander salutes this Indian lady for her virtues.
A number of artists
participated in this play and they include Gunjan Kumar, Sarvind Kumar, Deepak Singh,
Rakesh Kumar, Sunita Bharti, R Narendra, Anand Vardhana, Randhir Singh, Paras,
Mo. Saduruddin, Ashutosh Kumar, Nayan Singh, Deepak Kumar, Ajay Kumar
Shrivastav, Randhir Singh etc.
15.6.2017 को मध्य फाउंडेशन ने पटना में कालिदास रंगलाया में 'नदी का पानी' नाटक प्रस्तुत किया। यह धर्मेश मेहता द्वारा निर्देशित था और डॉ. चतुर्भुज द्वारा लिखित। इस नाटक में रखा नदी के पानी के लिए गरीब किसानों के संघर्ष को दिखाया गया है। जमीनदार यशवंत राव ने उन्हें नदी का पानी नहीं देने का आदेश दिया है। यशवंत राव के एक अनुयायी रहमत अली मुसलमान समुदाय से होने के बावजूद हमेशा गरीब किसानों के कल्याण के लिए सोचता है और अपने जीवन की कीमत पर भी उनके हितों की रक्षा करता है। ज़मीनदार, किसानों के शोषण में ब्रिटिश शासन के साथ सहयोग कर रहा है, जबकि रानी इसके विरोध में है। हालांकि अपने पति के विचारों का विरोध करते हुए वह अपने सभी कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं। जब ब्रिटिश कमांडर ने अपने लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया तो वह डरी नहीं। अंत में, ब्रिटिश कमांडर उसके गुणों के लिए उस महान भारतीय महिला को सलाम करता है।
कई कलाकारों ने इस नाट्य-प्रस्तुति में भाग लिया और इसमें गुंजन कुमार, सरविंद कुमार, दीपक सिंह, राकेश कुमार, सुनीता भारती, आर नरेंद्र, आनंद वर्धन, रणधीर सिंह, पारस, मो सदारुद्दीन, आशुतोष कुमार, नयन सिंह, दीपक कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, रणधीर सिंह आदिरहमत अली
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.