Pages

Wednesday, 3 July 2019

ये पब्लिक इस्कूल या कि सोने के अंडे हैं / हरिनारायण सिंह 'हरि' के दो गीत

 गीत-1

(मुख्य पेज पर जायें- bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटे पर देखते रहें - FB+ Watch Bejod India)



ये पब्लिक इस्कूल या कि सोने के अंडे हैं 
क्यों गरीब पढ़ पायेंगे, सम्मुख ये डंडे हैं ।

मोटी-मोटी फीस और ऊपर से डोनेशन
छांट-छांट बच्चों को पढ़ा रहा है यह नेशन।
'शिक्षा का अधिकार सभी को' ऊंचे झंडे हैं !
ये पब्लिक इस्कूल या कि सोने के अंडे हैं ।

रोज-रोज के ड्रेस-चेंज ये खेल अजूबे हैं
साल-साल पर पुस्तक बदले, क्या मंसूबे हैं!
संचालक के लिए देश में हर दिन संडे हैं 
ये पब्लिक इस्कूल या कि सोने के अंडे हैं ।

कैसा है यह न्याय, विषमताओं को प्रश्रय दे,
दीनों के बच्चे अनपढ़ हों ,रह -रह सुबकी लें।
और अमीरों के बच्चे विद्वान! वितंडे हैं!
ये पब्लिक इस्कूल या कि सोने के अंडे हैं !

शिक्षा की यह नीति देश को कित ले जायेगा,
सिर्फ अमीरों का बच्चा ही इत रह पायेगा ।
ये समानता लाने वाले ही हथकंडे हैं !
ये पब्लिक इस्कूल या कि सोने के अंडे हैं !
.....


 गीत-2
    
तुम्हारे नेह का न्योता अभी तक याद है मुझको !

निमंत्रण प्रेयसी तेरा कभी क्या भूल पाऊँगा 
जनम भर याद रक्खूंगा,सदा सुधि में बुलाऊंगा।
नहीं जो पा सका तुझको, कहाँ अवसाद है मुझको !

स्वयं को देख सकती हो, अरे ये गीत  मुखरित हैं
ललित लय छंद तो सारे प्रिये तुमको समर्पित हैं।
इसी के मार्फत तुमसे हुआ संवाद है मुझको !

मिलन कब सतत रहता है, विरह शाश्वत रहा सब दिन
खुशी के पल क्षणिक होते,न कटते विरह-दिन गिन-गिन।
              तुम्हारी याद ने ही तो किया आबाद है मुझको!              
....
कवि- हरिनारायण सिंह 'हरि'
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com



No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.