Pages

Saturday, 9 March 2019

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी 8 एवं 9 मार्च 2019 को पटना में

पारंपरिक और आधुनिक कलाओं में अभिव्यक्ति के सुन्दर नमूने 




विश्व में जहां कहीं भी मानव है उसकी संस्कृति के केंद्र में नारी ही है. नारी ही है जिससे घर का निर्माण होता है और जिसके प्रेम के स्पर्श से सम्पूर्ण संसार में संचार होता है कामना और स्वप्न के अद्भुत लोक का जो हमें मूलतः करुणाशील बनाता है या दूसरे शब्दों में कहें तो इन्सानियत से लबरेज एक आदमी. किन्तु विश्व ने  8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का फैसला इसलिए लेना पडा क्योंकि अपने द्वारा रचित संसार में वह खुद ही जुल्मों का शिकार हो रही है.

अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर पटना तारामंडल के प्रांगण में महिलाओं द्वारा दो दिवसीय (8 एवं 9 मार्च) पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें  महिला कलाकारों की बड़ी भागीदारी रही। मुख्य रूप से अलका दास, संजू दास, सार्थ, स्मिता पराशर, मीनाक्षी झा बैनर्जी एवं श्वेता साहा की पेन्टिंग लोगों को खुब पसंद आई।सभी पेंटिंग महिला केन्द्रित थी।
...
आलेख - मो. नसीम अख्तर
छायाचित्र - मो. नसीम अख्तर
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com

नोट- इसमें भाग लेनेवाले अन्य कलाकार अपने चित्र सम्मलित करवाने हेतु दिए गए ईमेले आईडी पर अपने चित्र भेजें .











3 comments:

  1. सुंदर प्रदर्शनी।

    ReplyDelete
  2. ऐसे कार्यक्रमों की खबर सबको पहले भी दी जानी चाहिए
    सुंदर अति सुंदर

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने सही कहा। इन दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी "झट आयोजन पट समाप्त" की शैली में होने लगे हैं जबकि ये पर्याप्त समय पहले सबको सूचित करके अधिक व्यवस्थित तरीके से होने चाहिएं। में इसके अलावे अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी कह रहा हूँ।

      Delete

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.