Pages

Sunday, 17 February 2019

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पटना वीमेंस कॉलेज में 16.2.2019 को चला वार्षिक खेलकूद का कार्यक्रम

जुम्बा नृत्य और स्वागत गान, फैन ड्रील एवं बटरफ्लाई ड्रिल ने सबका मन मोहा 




बिहार का प्रसिद्ध और प्रमुख  महिला शिक्षण संस्थान पटना वीमेंस कॉलेज इस बात को भली भाँति जानता है कि महिलाओं के सम्पूर्ण विकास के लिए उन्हें सिर्फ किताबी ज्ञान और घर सँभालने की शिक्षा देना पर्याप्त नहीं है बल्कि उनके व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद का भी उतना ही महत्व है। अतः बड़े ही धूम धाम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस बार भी खेलकूद का  वार्षिक समारोह मनाया गया।

दिनांक 16.2.2019 को कार्यक्रम के आरम्भ में छात्राओं ने स्वागत गान "सुर से सुर मिलाकर" गाकर अतिथियों का स्वागत किया। पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर एम रश्मि ए०सी० द्वारा मुख्य अतिथि तथा उपस्थित दर्शकों का स्वागत संबोधन कर अभिनन्दन किया 

सभी छात्राओं ने उत्साह एकता और समूह में कार्य करने का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें योगा के द्वारा शांति और सौहार्द, जुंबा नृत्य के द्वारा महिला सशक्तिकरण, फैन ड्रील द्वारा नारी ऊर्जा तथा बटरफ्लाई ड्रिल के द्वारा वसंत के रंगीन फूलों पर मंडराती तितलियों की भांति छात्राओं के पीले रंग के खेल मैदान में सुशोभित हो रहे थे ।

वार्षिक खेलकूद के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पी०के० पोद्दार, प्राचार्य (से. नि), पटना कॉलेज के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात श्री पोद्दार ने बी.एड. छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत शानदार मार्च पास्ट का अवलोकन किया और प्रतिभागियों की कर्मठता और एकाग्रता का परिचय देनेवाले  ड्रिल की सराहना की 

शिक्षा विभाग पटना विमेंस कॉलेज के खेल मैदान में बी.एड. की छात्राओं द्वारा वार्षिक खेलकूद अवसर को बड़े ही उत्साह के साथ शारीरिक और मानसिक दुरुस्ती दिखलाते हुए मनाया गया।

खेलकूद कार्यक्रम में तरह-तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें शटल रेस, सैक रेस थ्री लेगेड ड्रेस,स्पून लेमन रेस, ड्रेस योर सेल्फ और रिले रेस शामिल थे। इसके अतिरिक्त बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट जैसे अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई तथा उन्हें प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया।

अंत में मुख्य अतिथि ने सारे विजेताओं और प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए शिक्षा में पुस्तक एवं खेल के महत्व को बतलाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन साक्षी भसीन, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ एजुकेशन के द्वारा किया गया।
....
रपट - यामिनी शर्मा 
छायाचित्र सौजन्य - यामिनी शर्मा 
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com





1 comment:

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.