लोगों को राह दिखाने में वरिष्ठ नागरिकों की अहम भूमिका होती है. अतः उनकी आवाज को बुलंद रखने हेतु राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक मंच, पटना अपना साहित्यिक प्रयास जारी रखता है.
राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच और साहित्य परिक्रमा के संयुक्त तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी कविवर भगवती प्रसाद द्विवेदी जी के सम्मान में श्री मधुरेश नारायण जी के कंकड़बाग, पटना स्थित आवास पर आयोजित की गई.
राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच और साहित्य परिक्रमा के संयुक्त तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी कविवर भगवती प्रसाद द्विवेदी जी के सम्मान में श्री मधुरेश नारायण जी के कंकड़बाग, पटना स्थित आवास पर आयोजित की गई.
गोष्ठी की अध्यक्षता श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी जी ने की तथा संचालन युवा शायर श्री मो. नसीम अख़्तर ने किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि और साहित्यकार श्री जितेन्द्र राठौर, भगवती प्रसाद द्विवेदी,अरुण शाद्वल, विश्वनाथ वर्मा, मधुरेश नारायण, हरेन्द्र सिन्हा,डा.एम.के.मधु, मो. नसीम अख़्तर, प्रभात कुमार धवन, कवि सिद्धेश्वर,मनोज उपाध्याय,शशि कान्त श्रीवास्तव, कवि घनश्याम और कवयित्री उषा नरुला ने विभिन्न विषयों पर अपनी कविताओं का रसास्वादन कराया..
उपस्थित तमाम कवियों ने बाल साहित्य में उत्कृष्ट लेखन के लिए मध्य प्रदेश शोध संस्थान, इंदौर में श्री भगवती प्रसाद द्विवेदी को " लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान" के लिए चयनित किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और उन्हें बधाई दी.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मिलजुलकर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य करने पर भी बल दिया गया.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को मिलजुलकर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य करने पर भी बल दिया गया.
.....
आलेख- मो. नसीम अख्तर
छायाचित्र - साहित्य परिक्रमा
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.