Pages

Saturday, 8 December 2018

वाणाबर पहाड़ी की तलहटी में वाणावर महोत्सव में कल्पना और नीतू नवगीत द्वारा संगीत का कार्यक्रम 7.12.2018 को प्रस्तुत

तीसरी शताब्दी ईसापूर्व की बौद्ध गुफाएं और आजीवक संप्रदाय के तपस्वियों का निवास 


वाणाबर पहाड़ी की तलहटी में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 7.12.2018 को वाणावर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी और बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डा नीतू कुमारी नवगीत ने भक्ति गीतों तथा पारंपरिक लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोहा । कल्पना पटवारी के गीतों पर दर्शक देर तक झूमते रहे । वहीं नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक गीतों पर लोगों को झुमाया । 

नीतू नवगीत ने विद्यापति रचित जय-जय भैरवी प्रस्तुत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उसके बाद राम और सीता जी के प्रथम मिलन पर आधारित गीत देख कर रामजी को जनक नंदिनी, बाग में बस खड़ी की खड़ी रह गई पेश किया । उन्होंने पिपरा के पतवा फुनिगिया  डोले रे ननदी, वैसे डोले जियरा हमार झूमर और अभियान गीत या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो भी पेश किया । उनके साथ राकेश कुमार ने हारमोनियम पर  राजन कुमार प्रथम ने कैसी हो पर  राजन कुमार द्वितीय ने  तबला पर और भोला कुमार ने नाल पर संगत किया ।

महोत्सव का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया । ध्यातव्य है कि यहां पर तीसरी शताब्दी ई.पू. की बौद्ध गुफाएं हैं जहां आजीवक संप्रदाय के तपस्वी रहा करते थे । श्री कुमार ने बताया कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं और प्रमुख स्थलों को रामायण सर्किट, जैन सर्किट, बौद्ध सर्किट तथा सूफी सर्किट से जोड़ा गया है ।

जहानाबाद के स्थानीय कलाकारों शिवकुमार विक्कू, अभिषेक सिंह,अवनीश कुमार, सुनैना कुमारी, काजल गुप्ता, अनुपम कुमार, रजी अहमद आदि ने भी अपने गीतों पर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । इस अवसर पर जहानाबाद के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, उप विकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता अमलेंदु कुमार, परितोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी शंभूनाथ झा, अमिताभ सिन्हा, संजीव कुमार सहित जिले के सभी आला अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।
........
आलेख और छायाचित्र  - बिहारी धमाका ब्यूरो को दी गई जानकारी के आधार पर 
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल- editiorbiharidhamaka@yahoo.com




No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.