Pages

Tuesday, 27 November 2018

56-59वीं बैच में चयनित बिहार वित्त सेवा के अधिकारियों का मिलनोत्सव पटना में 26.11.2018 को सम्पन्न

क़ातिलों का ठिकाना बदल जायेगा
जीवन संघर्ष के विवरणों पर भावुक हुए अधिकारीगण और फिर चला शेरो-शायरी का दौर



किसी उपलब्धि को फूलों के रास्ते पर चलकर नहीं पाया जा सकता। उसके लिए काँटों और अंगारों पर चलना पड़ता है। जब प्रयास करते करते आपका मनोबल छलनी हो जाता है तब जाकर आपको नसीब होता है सफलता का गुलदस्ता। बिहार की धरती से निकले देश के जाने माने उम्दा शायर समीर परिमल को यह सफलता पाने में 26 वर्ष लगे जिस दौरान वे प्राथमिक कन्या विद्यालय में शिक्षक की नौकरी करते रहे (पूरे साक्षात्कार का लिंक नीचे) तो, इतनी कठिनाइयों से पाई सफलता पर क्यों न जश्न मनाया जाय! और जब एक शायर हो, एक गीतकार हो, एक गायिका हो और तमाम सहित्यानुरागी संगीतप्रेमी नवचयनित युवा अधिकारियों का हुज़ूम तो महफिल जमना लाज़मी है।

दिनांक 26 नवंबर 2018 को पटना स्थित 'घर आँगन' रिसोर्ट में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 56-59वीं बैच में चयनित बिहार वित्त सेवा के अधिकारियों (सहायक आयुक्त, राज्य कर) का मिलनोत्सव आयोजित किया गया जिसमें नवचयनित पदाधिकारियों ने खूब धमाल मचाया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया और गीत, ग़ज़ल, नृत्य आदि की प्रस्तुति भी दी। साथ ही वित्त सेवा के इन पदाधिकारियों ने सत्य और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प भी लिया। इस समारोह में प्रसिद्ध शायर समीर परिमल ने अपनी ग़ज़लों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

समीर परिमल ने सुनाया -
नफ़रतों का तराना बदल जायेगा
क़ातिलों का ठिकाना बदल जायेगा
कुछ बदल जाओ तुम, कुछ बदल जाएं हम
देख लेना ज़माना बदल जायेगा

प्रेम कुमार ने कहा कि
नाकाफ़ी है अक़ीदत में फ़क़त परवान दे देना
मुझे बेख़ौफ़ भी तो कर, ख़ुदा तीखी ढलान से

शर्मिका वाजपेई ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया जिसकी सब ने तारीफ की

कार्यक्रम का कुशल संचालन किया प्रीति ने।

इस अवसर पर सुमन कुमार, बिरेन्द्र पांडेय, वंदना, प्रीति, सुजाता, रंजना, शर्मिका, नवनीत भारती, मानव सौरभ, संतोष कुमार, सोनी, पुनीता, सन्नी, मनोज पॉल, मनीषा, अनामिका, विक्रम, उमेश दास, विभांशु, कमलेश, विकास, अविनाश, अजय, मानवेन्द्र सिंह परिहार आदि कई नवनियुक्त सहायक आयुक्तों ने भी अपने विचार रखे। कई अधिकारियों ने अपने जीवन संघर्ष का वर्णन कर सबको भावुक कर दिया।

ज्ञातव्य है कि बिहार वित्त सेवा के अंतर्गत नवचयनित सहायक आयुक्तों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन आज से ही मुख्य सचिवालय स्थित एनेक्सी भवन के वाणिज्य कर विभाग में प्रारंभ हुआ है। इन नए पदाधिकारियों के आने से बिहार में कर वसूली की प्रक्रिया और ज़ोर पकड़ेगी।
......

प्रस्तुति -  हेमन्त दास 'हिम'
छायाचित्र सौजन्य - समीर परिमल
श्री समीर परिमल का लिंक- https://www.facebook.com/samir.parimal
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी- editorbiharidhamaka@yahoo.com
श्री समीर परिमल से लिए गए साक्षात्कार का  लिंक - यहाँ क्लिक कीजिए










 




No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.