Pages

Sunday, 4 March 2018

खगड़िया और बखरी में 27 फरवरी से 2 मार्च'2018 के बीच सम्पन्न हुए होली मिनल समारोह

खगड़िया और बखरी में महामूर्ख सम्मेलनके होली मिलन समारोह कवि सम्मेलन



खगड़़िया:दिनांक 27 फरवरी 2018 को स्थान न्यू होली गणेश पब्लिक स्कूल, खगड़िया के प्रांगण में व्याइस खगड़िया के माध्यम से आयोजित सांस्कृतिक संध्या सह होली मिलन समारोह के  अवसर पर हास्य व्यंग्य सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अमर शहीद किशोर कुमार मुन्ना के माता - पिता, योग परी श्रेया त्यागी, सांस्कृतिक सह समाजसेवी के क्षेत्र में जितेन्द्र पासवान, कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कविता कुमारी, जूड़ो-कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित मनिषा कुमारी, अभिनय के क्षेत्र में विनित देव "जिमि", राहुल दिवाना, मणिशंकर प्रसाद, फिल्म निर्माण के क्षेत्र में श्वेता भारती, भोजपुरी गायन के क्षेत्र में रामनाथ चौरसिया इत्यादि कलाकारों, समाजसेवियों, खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने खगड़िया जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। इस कार्यक्रम में खगड़िया के मशहूर कवि कैलाश झा किंकर, स्वराक्षी स्वरा,राहुल शिवाय,चन्दन चौहान, चम्पा राय इत्यादि कवियों ने मनमोहक कविता से उपस्थित तमाम श्रोताओं का मन मोह लिया तो वहीँ रामनाथ चौरसिया के गीतों पर झूम उठे दर्शकों में कार्यक्रम के समापन तक जोश भरा रहा।सभी कवियो कवियों,कलाकारों को इस अवसर पर सम्मान पत्र,अंगवस्त्रादि से सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात व्याइस के अध्यक्ष  श्री सतीश आनंद के धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
-------

खगड़़िया:01 मार्च 2018 को एच0एम0 क्लब ,खगड़़िया के द्वारा उत्सव पैलेस,राजेन्द्र नगर में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ,जिसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह,अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक ने की ।मंच संचालन रमण सीही ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में नन्देश निर्मल ,अध्यक्ष, अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच खगड़़िया मौजूद थे ।
कैलाश झा किंकर, महासचिव, हिन्दी भाषा साहित्य परिषद् खगड़़िया, दिवाकर पंडित,अरिमर्दन कुमार,रमण सीही, राजकुमार, मतिकान्त ठाकुर, बुलबुल कान्त ठाकुर, प्रमोद कुमार यादव,अविनाश चन्द्र विद्यार्थी,कमल किशोर,मुकेश कुमार, कन्हैयालाल पंडित आदि ने अपनी प्रस्तुति से होली मिलन समारोह आनन्ददायक हो गया।
-------

खगड़़िया:01 मार्च 2018 को बिहार ग्राम कल्याण परिषद्, खगड़़िया द्वारा आयोजित 42 वाँ  फरकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन श्याम लाल राष्ट्रीय इंटर विद्यालय खगड़़िया के सभागार में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार वर्मा ने की।उद्घाटन कर्ता थे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुरेश साहु ।मंच संचालन अरविंद कुमार वर्मा ने किया।
कवि/कलाकारों में राहुल दीवाना, मणीशंकर, विनीत विक्रम,सुश्री रागिनी, मुस्कान,सुखनन्दन पासवान, रिया,अंजलि,प्रिया,पायल,पवन बिहारी, हर्षराज, बिनोद कुमार हँसौड़ा ,अरुण कुमार वर्मा,संजीव सुनहरा,गोपाल पाठक ,कैलाश झा किंकर आदि ने खगड़़िया की जीवंत परम्परा को अंजाम तक पहुँचाया।
------

बखरी, बेगूसराय
01 मार्च 2018 की शाम अंचलाधिकारी ,बखरी की अध्यक्षता में बखरी बेगूसराय ,स्थित चिल्ड्रेन पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ ।उद्घाटन कर्त्ता थे प्रखंड विकास पदाधिकारी, बखरी।मंच संचालन कृष्ण मोहन पोद्दार ने किया।
कवि/कलाकार में राजबल्लभ राठौर,आशीष बसाक,सलाउद्दीन खाँ,कैलाश झा किंकर,खगड़़िया, बिनोद कुमार पासवान हँसौड़ा,दरभंगा,सहदेव अलबेला,सुशील भारती,पूजा कुमारी,त्रिभुवन कुमार आदि ने होली मिलन समारोह को सार्थक कर दिया।
------

कृष्णा नगर,खगड़़िया स्थित प्रोफेसर चन्द्रिका प्रसाद सिंह विभाकर,संस्थापक अध्यक्ष, हिन्दी भाषा साहित्य परिषद् खगड़़िया के निवास पर दिनांक 02 मार्च 2018 की शाम होली संध्या का आयोजन हुआ जिसमें विधि सलाहकार वीरेन्द्र कुमार दीक्षित, संरक्षक डा0 अनिल ठाकुर,सम्पादक अनुचिंतन विमर्श,उद्घोषिका अणिमा रानी,सदस्य गणेश झा उपकारी ,कैलाश झा किंकर आदि ने होली की संध्या को खुशनुमा बना दिया
....
आलेख- कैलाश झा किंकर












No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.