Pages

Tuesday, 14 November 2017

मिथिलेश सिंह द्वारा निर्देशित नाटक 'मज़हबी' के साथ 13.11.2017 को पटना में 'प्रयास' के राष्ट्रीय नाट्य मेला का समापन

Blog pageview last count- 45374 (View current figure on computer or web version of 4G mobile)
 कौम की इमामत में आस्था बचाने की कोशिश में जान गँवाई सकीना ने
Read the exhaustive review of this play in English at   


स्थानीय कालिदास रंगालय में प्रयास, पटना आयोजित छठा राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला 2017 का समापन वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश कुमार हज्जू को रंगकर्मी महावीर सिंह आज़ाद सम्मान एवं युवा रंगकर्मी अजित कुमार को आर के गोल्डी सम्मान समारोह से हुआ। अंतिम दिन आयोजक संस्था ने शमोएल अहमद की मशहूर कहानी ऊँट पर आधारित नाटक 'मज़हबी' का मंचन किया। इसका नाट्य रूपांतरण एवं निर्देशन मिथिलेश सिंह ने किया। नाटक धर्म के नाम पर फैले पाखंड के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करता है। सकीना दो बच्चों की माँ है, उसका निकाह हशमत से हो जाता है जो शराबी और जुआरी है। समाज सकीना को बदचलन समझता है। सकीना अपने ही घर में अस्तित्व की लड़ाई अपनी माँ से लड़ती है इसी क्रम में मौलाना जो कि मस्जिद का इमाम है, का घर आना-जाना शुरू होता है। उसे यदा-कदा पैसे भी देता है दोनों की करीबी शारीरिक सम्बन्ध तक जाती है। एक दिन सकीना को एहसास होता है कि मस्जिद के इमाम का ऐसा आचरण नही होना चाहिए ,अन्यथा लोगों की आस्था धर्म से उठ जाएगी। वह मौलाना को इमामत से इस्तीफा देने को कहती है। मानवीय मूल्यों की लड़ाई लड़ते-लड़ते मज़हबी सकीना का कत्ल इमाम के हाथों होता है। प्रमुख पात्रों का उच्चारण दोष, तलफ्फूज़ और अभिनय पर और मेहनत करने की आवश्यकता है। दर्शकों की संख्या अच्छी-खासी रही क्योंकि संगीत पक्ष बेहतर रहा । भाग लेनेवालों कलाकारों में मनीष माहिवाल, प्रीति कुमारी, बबली, उदय, रजनी शरण, रास राज, सुजीत, अभिषेक चौहान, दीपक आनंद, आशीष विद्यार्थी, वीरेंद्र, योगेशचंद्र श्रीवास्तव, मो. आसिफ, सुरेंद्र, अमित, मो. इमरान, मो जानी, अभिषेक आनंद थे। मंच परे कलाकारों में रूप सज्जा-अभिमन्यु, प्रकाश -रवि भूषण बब्लू का था।
.........
इस आलेख के लेखक - राजन कुमार सिंह 
समीक्षक का ईमेल - rksingh21987@gmail.com
छायाचित्र - हेमन्त दास 'हिम' 
प्रतिक्रिया भेजने हेतु ईमेल - hemantdas_2001@yahoo.com
    






No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.