Blog pageview last count- 37231 (Latest figure on computer or web version of 4G mobile)
A Hindu should die while saving a Muslim and Muslim should die while protecting a Hindu
(हिन्दी समीक्षा नीचे पढ़िये)
(हिन्दी समीक्षा नीचे पढ़िये)
Add caption |
[English Review by Hemant Das 'Him'] Bapu (Mohandas karamchand Gandhi) is feeling himself desolate
and abandoned by his stalwart disciples like Nehru, Rajendra Babu, Pattabhi and all other supporters like Maulana Azad and
Sardar Ballabh Bhai Patel. Not to ask about Md. Ali Zinnah who is a big sore not
only to Gandhi but also for the whole India. His biggest concern is why
Congress is trying to emulate Muslim League’s stance of sheer bigotry and
sectarian thinking. Bapu is saying that
Muslim League has no stake in Hindus so it is totally indifferent about their
welfare though the same stance of Congress with Muslim would be disastrous as
Congress can't do away with the significant mass of it’s Muslim supporters. He
is pensive about Cabinet Commission recommendation while Nehru, Ballalabhbhai
Patel, Maulana, Rajendra ji and all seem to be content about accepting the
same. Bapu is clearly seeing the divisive tactic of British Rule in the
inherent proposal to divide Punjab but Nehru and Sardar Patel are unable to see
this.
Formulating his strategy for tackling communal riots, Babu
pronounces that a Hindu should die while trying to protect a Muslim and a
Muslim should feel pride to be martyr as a savior of a Hindu. This kind of death
should be the cherished desire of every 'satyagrahi'. Also, he does not approve
Subhash Babu's idea of defeating British with the help of armed force. He is fully
confident that he will repulse the Japanese aggression with the great power of
non-violence.
(राजन कुमार द्वारा की गई हिंदी समीक्षा) स्थानीय कालिदास रंगालय में नटमंडप, पटना द्वारा नन्द किशोर आचार्य लिखित परवेज़ अख़्तर के निर्देशन में नाटक 'बापू' का मंचन किया गया। आज़ादी के बाद गाँधी का अकेलापन इस बात का ऐतिहासिक प्रमाण था की वो सच्चाई, प्यार, अहिंसा का मार्ग किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकते थे। आज के समय के झूठ, हिंसा, नफरत, समझौता में शामिल नहीं होने की वजह से गांधी की हत्या कर दी गई। आज़ादी के ठीक पहले और आज़ादी के ठीक बाद के बापू की मनोदशा को जावेद अख्तर खाँ ने पूरी संजीदगी से जिया। नाटक की दसवीं प्रस्तुति में अभिनेता जावेद अख़्तर खाँ उत्तरोत्तर और ज्यादा सहज दिखे। किरदार को रचने की प्रक्रिया जटिल होती है और उसे सहजता से निभाया गया। निर्देशक परवेज़ अख्तर अभिनेता के लिये उपयुक्त वातावरण के निर्माण के लिये पूरे देश में जाने जाते हैं। नेपथ्य का अच्छा और अनुशासित उपयोग नाटक के कथ्य को विस्तार दे रहे थे । प्रकाश, वेशभूषा, नेपथ्य संगीत भी नाटक के अनुकूल वातावरण के निर्माण में सहायक रहे।
बापू एक विचार है जिसकी हत्या तीन गोलियों से नहीं की जा सकती और उसकी प्रासंगिकता आज के समय में सबसे ज्यादा है। ऐसे में यह नाटक समय की मांग है लेकिन प्रेक्षागृह में दर्शकों की संख्या निराश करनेवाली थी। दर्शकों को प्रेक्षागृह तक लाना भी एक प्रस्तुति की एक महत्वपूर्ण कड़ी होनी चाहिए क्योंकि नाटक उन्ही के लिए तो किया जा रहा ह। यह नाटक लंबी दूरी तय करने लायक है। अब सवाल यह है कि क्या यह उद्देश्यपरक नाटक पटना से बाहर किसी गाँव में दिखाया और इसी शिद्दत से अपनाया जा सकेगा? आज रंगमंच की उद्देश्यपरकता के निमित्त इन सवालों से भी जूझना होगा। शायद रंगमंच का वर्तमान उद्देश्य सिमट गया है। ऐसी प्रस्तुतियाँ सम्भावना जगाती है लेकिन सम्भ्रांत वर्ग तक सिमट जाने का खतरा भी है। रंगमंच को अपने आयाम और तेवर बदलने होंगे। बापू की स्वीकार्यता आम जन में थी इस बात को नाटक के माध्यम से आम जन को समझाना शायद बाकी रह जाए। मंच पर सहचर एक-उमाकांत झा, सहचर दो-अभिषेक नंदन/मोना झा थे। नेपथ्य में-प्रकाश अवधारणा- तनवीर अख्तर, प्रकाश परिकल्पना एवं संचालन-संजय बर्णवाल, वेश-भूषा- उमाकांत झा, ध्वनि परिकल्पना एवं संचालन - अर्चना सोनी और सेट- मोना झा सहयोग- मनीष/ब्रजेश।
-----
English script and photography by - Hemant Das 'Him'
Hindi script by - Rajan Kumar
You may send your response to hemantdas_2001@yahoo.com
You may send your response to hemantdas_2001@yahoo.com
No comments:
Post a Comment
अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.
Note: only a member of this blog may post a comment.