Pages

Monday, 1 May 2017

Conference in Patna on the ideology of Madhu Limaye on 1.5.2017 (मधु लिमये पर विचार-गोष्ठी का आयोजन पटना में )

Madhu Limaye's liberal ideology under attack by misuse of social media
(हिन्दी में नीचे पढ़ें)


    The social media as WhatsApp and Facebook are being used in propagation of communal idealogy like that of Hindu Rasthra in India nowadays. This is against the spirit of the ideology of the great socialist leader Madhu Limye. This communal deluge of messages must be stopped.  These were one of the concerns raised in a seminar organized by Ex-Rajya Sabha MP Rajaniti Prasad at A.N.Sinha Institute of Social Sciences on 1st May, 2017. Many eminent speaker interpreted the ideology of Madhu Limye and shared their thought over him.

    Madhu Limye played a vital role in formation of Janata Party and it’s rise to power in post-emergency era of India. He was vitriolic about Jan-sangh and demanded that no person can hold dual post in political and non-political organisations at a time which ultimately led to collapse of Morarji Bhai government in 1976.


मधु लिमये की उदार विचारधारा के विरुद्ध सोशल मीडिया का दुरुपयोग

     व्हाट्सएप और फेसबुक के रूप में सोशल मीडिया का प्रयोग हिन्दु राष्ट्र की तरह सांप्रदायिक आदर्शवाद के प्रचार में किया जा रहा है। यह महान समाजवादी नेता मधु लिमये की विचारधारा की भावना के खिलाफ है। संदेशों की यह सांप्रदायिक बाढ़ रोकी जानी चाहिए। यह बात 1 मई, 2017 को ए.एन. सिन्हा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में पूर्व राज्यसभा सांसद राजनीती प्रसाद द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में उठाए गए मुद्दों में से एक थी। कई प्रख्यात वक्ता ने मधु लिमये की विचारधारा की व्याख्या की और उन्होंने उनके विचारों को साझा किया।

     मधु लिमये ने जनता पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी और जो भारत के आपातकालीन युग के बाद की नई सत्ता में उदय के रूप में अभिव्यक्त हुआ। वह जनसंघ के विरुद्ध काफी उग्र थे और उन्होंने मांग की कि कोई भी व्यक्ति राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों में दोहरे पद पर नहीं रह सकता है और इसी कारण 1976 में मोरारजी भाई सरकार का पतन हुआ था।






Rajaniti Prasad, Ex-MP (Rajya Sabha) and organiser of the event




******************************************************
(हिन्दी में नीचे पढ़ें)
 Tribute to the socialist leader Madhu Limaye
(-B.N.Vishwakarma)

Today is the 95th anniversary of the socialist lealder Madhu Limaye.  He was the mastermind and forerunner of the non-Congress movement in India. Today on the occasion of his birthday he was offered salutaion and tribute by wreathing his portrait. I had got the opportunity to meet Madhu Limaye at his Pandara Park (Delhi) residence along with Karpuri Thakur.  I was fascinated by meeting and talking to Madhu Limaye. Today the 95th birth anniversary was celebrated by Mangalam Mitra Parishad at Patna and  Dr. B.N. Vishwakarma, Mahendra Malakar, Anant Prasad Ray, Dr. Vimala Devi, Dr. Indu Jha and others dozens of enlightened people participated in it.


समाजवादी नेता मधुलिमये को श्रद्धांजलि
 (-बी.एन.विश्वकर्मा)


आज समाजवादी नेता मधुलिमये का 95वीं जयंती है I वे गैर कांग्रेसवाद आन्दोलन के पुरोधा एवं नेतृत्व कर्ता थे I आज उनकी जयंती पर उन्हें नमन किया गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि करके उन्हें श्रधान्जली दी गई I मुझे जननायक कर्पूरी ठाकुर के साथ मधुलिमये के पंडारा पार्क (दिल्ली) के आवास पर मिलने एवं वार्ता करने का मौका मिल चुका है I उनके दर्शन एवं बातचीत से मैं काफी अचंभित एवं मोहित हो गया था I आज पटना में मंगलम मित्र परिषद के तत्वावधान में मधुलिमये जी की 95 वीं जयंती मनाई गई I जिसमे डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा, महेंद्र मालाकर, अनंत प्रसाद राय, डॉ. विमला देवी, डॉ. इन्दु झा समेत दर्जनों प्रबुद्धजनों ने भाग लिया I

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.