Pages

Tuesday, 15 September 2015

त्रिवेणी काव्य संग्रह का प्रदर्शन ( Triveni kavya sangrah ka pradarshan )



त्रिवेणी काव्य संग्रह को हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय राजस्व भवन, पटना के सम्मेलन कक्ष में 14.9.2014 को वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा  द्वारा प्रदर्शित किया गया और उसकी कवियाओं का पाठ उसके दो कवियों भागवत शरण झा 'अनिमेष' तथा हेमंत दास 'हिम' के द्वारा किया गया. डॉ. बी.एन.विश्वकर्मा ने कहा कि काव्य संग्रह के तीनों कवियों की रचनाएं तीन अलग-अलग धाराओं की है और इनके संगम से बनी त्रिवेणी एक अनूठी कृति बन गई है.











No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.