Pages

Wednesday, 2 April 2014

चुनाव के मैदान में वोटों का पासा

State of our strong system :

"माफिया जब तक बुरा न चाहे 

तभी तक हम चंगे हैं,

सुरक्षा के वास्ते 

गुण्डों के भिखमंगे हैं।"

('हिम')

=========================================

Written on the backside of a tempo in Patna :


"दो में शान्ति, तीन में क्रांति 

बच्चों की माँ फिर भी नहीं मानती।"

=========================================


Enjoy 

''Aaj unki biwi unse rajamand hai

Isliye janab ki kavita ki factory band hai.''


(-'हिम')


==============================================

02.04.2014

Smile please :

"दूर हट, गुस्से से सुलग रहा पलीता हूँ 
 
नहीं मिली है वो शराब, जो रोज पीता हूँ।

बस आज थोड़ी-सी बेईमानी कर लेने दो 
 
कल से तो मैं भी रमायण हूँ, गीता हूँ।"

(-हेमन्त 'हिम')
===================================


Mixture of taxation and romance:

"यूँ ही प्यार बरपाओ तो टेंशन को पेंशन मिले 
 
कि तेरे बिज़नेस को पूरा टैक्स -एग्जेम्शन मिले।"
 


(-'हिम')


============================================


"बाँस की लकड़ी भी चन्दन से कम नहीं 
 
हमारा ये पटना भी लन्दन से कम नहीं।"

(-written on the back of a tempo)



===================



"चुनाव के मैदान में वोटों का पासा 
 
क़त्ल-माफ़ी, तेलंगाना.... देखिये तमाशा।" 

 
('हिम') 19.02.2014

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.