**New post** on See photo+ page

बिहार, भारत की कला, संस्कृति और साहित्य.......Art, Culture and Literature of Bihar, India ..... E-mail: editorbejodindia@gmail.com / अपनी सामग्री को ब्लॉग से डाउनलोड कर सुरक्षित कर लें.

# DAILY QUOTE # -"हर भले आदमी की एक रेल होती है/ जो माँ के घर तक जाती है/ सीटी बजाती हुई / धुआँ उड़ाती हुई"/ Every good man has a rail / Which goes to his mother / Blowing wistles / Making smokes [– आलोक धन्वा, विख्यात कवि की एक पूर्ण कविता / A full poem by Alok Dhanwa, Renowned poet]

यदि कोई पोस्ट नहीं दिख रहा हो तो ऊपर "Current Page" पर क्लिक कीजिए. If no post is visible then click on Current page given above.

Tuesday 10 October 2017

सांस्कृतिक परिक्रमा अंक-10.10.2017 (Cultural Roundup by Bihari Dhamaka)

Blog pageview last count- 36972 (Check the latest figure on computer or web version of 4G mobile)
Note: You may send pictures and brief description of cultural programs  through email. Our ID is  hemantdas_2001@yahoo.com / You may also send those info through facebook message to Hemant Das Him or WhatsApp message to the WhatsApp number mentioned on the top side of Bihari Dhamaka blog. (Please don't make phone calls for this.)

Mohini ji was a great classical dancer of Bihar. Program was organised at Bihar Hindi Sahitya Sammelan in his memory




काल्हि 8 अकटूबर के गाँधी मैदान मे पटना टीम द्वारा साहित्यिक चौपाड़िक ऐतिहासिक आ धमगिज्जर आयोजन कएल गेल।एहि चौपाड़ि मे साहित्यिक चौपाड़ि दरभंगा,दिल्ली आ बनारस,तीनू ठामक सहभागिता रहलै।एहि चौपाड़िमे वार्षिक स्मारिकाक दोसर अंक आ चौपाड़िक बेवसाइटक लोकार्पन भेल।अजीत आजाद सरके संचालन मे चौपाड़ि बहुतो दृष्टि मे सफल रहलै।पटना टीमक सदस्य, आयोजक आ दूर-दूरसँ आयल सभगोटे धन्यवादक पात्र छथि।ठीके,मैथिली साहित्याकाश मे चमचमाइत तरेगन थिक साहित्यिक चौपाड़ि,एकरा किन्नहुँ बिसरल नै जा सकैछ। (Also see two pics given just below)











Bihari Cultural program in Delhi



Madhubani- Nutan Bala, Mahubnani Station par painting karati hui. Madhubani Painting me prawin yah kalakar pichhle 10 saalon se Madhubani Mahila College Road me bachchon ko painting sikha rahi hain.(See below also)



11 अक्टूबर को जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन के अवसर पर चरखा समिति, पटना में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. प्रार्थना सभा सुबह में और अपराह्न 4 बजे व्याखान होगा. 













(See up) 9 अक्टूबर ,फुलवारी शरीफ।  राज्य स्तरीय स्वच्छ्ता अभियान (02  से 11 अक्टूबर )के अंतर्गत   आज फुलवारी शरीफ नगर परिषद् की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया .विषय था -  गंदगी हमारे  दिमाग  का परिफल  है.उक्त विषय पर आधारित   प्रदेश की बहुचर्चितसांस्कृतिक संस्था मंथन कलापरिषद्  केकलाकारों ने बिहार संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोद कुमार त्रिपाठी लिखित   अमन कुमार निर्देशन में दो प्रदर्शन  टॉयलेट नाटक  फुलवारी शरीफ में ब्रह्मपुर शिव मंदिर और इसोपुर के नालापर किया गया . नाटक के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि खुले में शौच उत्सर्जन से उत्पन्न प्रदूषण के कारण घातक रोग खुद मानव जीवन के लिए संकट का कारण बन सकता है। महिलाओं को खुले में शौच उत्सर्जन से सबसे अधिक संकट का सामना करना पड़ता है। उक्त अवसर पर नगर परिषद् के अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि कुल 22 वार्डों कोओ.डी.एफ.घोषित किया जा चुका है.शेष  6 वार्डो में यह अभियान जोर -शोर से चलाया  जा रहा है. वहीं कलाकारों द्वारा यह भी दिखाया गया है कि कैसे लोग सफाई के प्रति दोहरा मापदंड अपनाते हैं।घर की सफाई तो करते हैैं पर सड़क, सार्वजनिक स्थल पर नित्य कूड़ा - कचरा फेंकते रहते है, जिससे परिवार और देश की आथिर्क स्थिति पर भीे बुरा   असर पड़ता है।भाग लेने वाले कलाकारों में अमन कुमार,विवेक कुमार, बिटेश्वर राय, सोनू कुमार, अंजलि शर्मा  व आरती कुमारी के  नाम उल्लेखनीय हैं।  संगीत दिया है सलोना और श्यामाकांत ने .कार्यक्रम में वार्ड  पार्षद संजय प्रसाद , मो.नईम  व सिटी मैनेजर    राकेश  कुमार और बड़ी  संख्या में लोग  उपास्थित थें.



इस नाटक का मंचन 10 अक्टूबर को जावेद अख्तर के शानदार एकल अभिनय के द्वारा सम्पन्न हुआ. नंदकिशोर आचार्य के संवादों में कसाव है जो गाँधी के अंतर्मन की व्यथा और बटवारे के साथ आजादी के मुद्दे पर अपनों द्वारा नजरअंदाज कर दिये जाने की स्थिति को बखूबी दिखाता है. निर्देशन (परवेज अख्तर), वस्त्र-सज्जा, ध्वनि-व्यवस्था उत्कृष्ट थे.


Ajit Azad ke facebook wall se- पंडित गोविन्द झा जीक सम्मान मे लोकार्पण समारोह*
1. मैथिली साहित्य विमर्श : गोविन्द झा 2. हरिमोहन झाक रचना-कर्म : विभूति आनन्द 3. चित्र : नारायणजी 4. मानो दाइक हवेली : अरविन्द अक्कू 5. पह : अभिलाषा 6. इस्स : विभूति आनन्द 7. फुटानी चौक : अरविन्द अक्कू 8. वॉर अगेंस्ट वॉर : अंशुमान सत्यकेतु 9. बाबा मोनक बस्ती सँ : विभूति आनन्द 10. घुरि आउ गाम : अरविन्द अक्कू 11. बाल-बन्धु पत्रिका : अजित आज़ाद पंडित गोविन्द झा जीक 95म जन्मदिनक अवसर पर हुनक गाम इशहपुर मे हुनक उपस्थिति मे 3 बजे सँ ई कार्यक्रम होयत। अपनेक उपस्थिति प्रार्थनीय। अजित आज़ाद नवारम्भ 9304349384

No comments:

Post a Comment

अपने कमेंट को यहाँ नहीं देकर इस पेज के ऊपर में दिये गए Comment Box के लिंक को खोलकर दीजिए. उसे यहाँ जोड़ दिया जाएगा. ब्लॉग के वेब/ डेस्कटॉप वर्शन में सबसे नीचे दिये गए Contact Form के द्वारा भी दे सकते हैं.

Note: only a member of this blog may post a comment.